PM Garib Kalyan Yojana: गरीबी हमारे देश की बड़ी समस्याओं में से एक है, गरीबी की वजह से बहुत सारे लोगों का जीवन दुख में गुजरता रहता है. केंद्र सरकार इस बात को भलीभांति समझती है, और गरीबों की सहायता के लिए अनेक प्रकार की योजनाओं का संचालन करती रहती है. सरकार की यह कोशिश रहती है, कि गरीब लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार रहे. इसी को ध्यान में रखकर PM Garib Kalyan Yojana का शुभारंभ किया गया था. इस योजना की शुरुआत 26 मार्च 2020 में पहले लोक डाउन के दौरान की गई थी. लेकिन सरकार अभी तक इस योजना का संचालन कर रही है.
क्या है PM Garib Kalyan Yojana
कोरोना महामारी के दौरान जब पहला लोक डाउन लगा था, तो लोगों का रोजगार बंद हो गया था. ऐसे में सरकार ने गरीबों की मदद के लिए इस योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को सीधे ही घर तक राशन पहुंचाया गया था. कमजोर वर्ग के लोग जैसे फेरीवाले, रिक्शा चालक, प्रवासी मजदूर आदि को इस योजना के अंतर्गत प्राथमिकता दी गई. और उनको राशन उपलब्ध करवाया गया, आज भी यह योजना संचालित की जा रही है और लोगों की मदद की जा रही है.
PM Garib Kalyan Yojana का कैसे मिलेगा लाभ
गरीबी रेखा के नीचे जीवन स्तर बिता रहे लोगों की आर्थिक मदद के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है. अगर आप इस योजना के अंतर्गत लाभ लेना चाहते हैं. तो आपको किसी भी प्रकार के आवेदन की जरूरत नहीं है. इसी योजना में लाभ लेने के लिए आपके पास एक राशन कार्ड होना जरूरी है. सरकार राशन कार्ड के जरिए आपको बहुत ही कम दर पर राशन उपलब्ध करवाती है. यह सुविधा देश के 80 करोड़ से भी ज्यादा नागरिकों को मिल रही है. इस योजना के तहत आप को राशन खरीदने पर अच्छी खासी सब्सिडी प्रदान की जाती है.
यह भी पढ़े