Pigmentation treatment at home: चेहरे पर अगर किसी भी प्रकार के दाग धब्बे होते हैं तो अक्सर ही हम दूसरे लोगों के सामने खुद को शर्मिंदा महसूस करते हैं. महिलाओं में पिगमेंटेशन की समस्या बहुत ज्यादा पाई जाती है जिससे कई बार उनका चेहरा दाग धब्बों की वजह से अच्छा नजर नहीं आता है. जैसे जैसे उम्र बढ़ने लगती है पिगमेंटेशन की समस्या ज्यादा बढ़ने लग जाती है. ऐसे में अपने चेहरे को खूबसूरत रखने के लिए महिलाएं कई प्रकार की क्रीम और लोशन का इस्तेमाल करती नजर आती है, लेकिन इन सब से अक्सर ही कोई फायदा नहीं होता है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका उपयोग करके आप अपनी पिगमेंटेशन की समस्या का समाधान पा सकते हैं.
Pigmentation treatment at home
हल्दी का उपयोग
आयुर्वेद में हल्दी का स्थान हमेशा से ही सर्वोपरि रहा है. हल्दी की फेस पैक बनाकर अगर आप 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाते हैं और उसके बाद चेहरा धोते हैं तो इससे आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो बढ़ता है. हल्दी के अंदर विशेष प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो मेलेनिन के प्रोडक्शन को कम करने का काम करते हैं. इसकी वजह से आपके चेहरे पर बढ़ रहे दाग धब्बे कम होने लगते हैं.
टमाटर का उपयोग
टमाटर के उपयोग से स्किन पर टेनिंग की समस्या को दूर किया जा सकता है. इसके लिए आपको टमाटर का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाना है और कुछ देर लगा कर रखने के बाद में उसे साफ पानी से धो लेना है. ऐसा नियमित रूप से करने से चेहरे पर टेनिंग की समस्या दूर होगी और नेचुरल ग्लो बढ़ने लगता है.
आलू
आलू का उपयोग करने से स्किन को पहले से ज्यादा गोरा बनाया जा सकता है. आलू को पहले कद्दूकस कीजिए और उसके बाद रुई की सहायता से चेहरे पर लगाइए कुछ देर बाद आप इसे साफ पानी से धो सकते हैं. ऐसा नियमित रूप से करने से आपके चेहरे पर झाइयां खत्म होने लग जाती हैं.
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल आपके चेहरे के लिए हमेशा से ही एक रामबाण औषधि रही है. इसके लगाने से आपका चेहरा कील मुहांसों से दूर रहेगा और चेहरे पर झाइयां खत्म हो जाएंगे. आप दिन में दो से तीन बार एलोवेरा जेल का उपयोग अपने चेहरे पर कर सकते हैं.
Read Also –