Petrol Diesel Price Today: इन दिनों में दिन-ब-दिन महंगाई बढ़ती ही जा रही है लेकिन आम लोगों के लिए महंगाई के मोर्चे को देखकर राहत भरी खबर है. कच्चे तेल की कीमत में हलचल नजर आई है. भारतीय और मार्केटिंग कंपनियों ने हर रोज की तरह आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव किया है. हालांकि आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रखी गई है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में है यह कच्चे तेल का भाव
देश में तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है. इससे डब्ल्यूटीआई क्रूड 81 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 87 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गई है. 2008 के बाद इस साल मार्च में कच्चे तेल की कीमतें $140 प्रति बैरल पहुंच गई थी. इसके बाद में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट नहीं की गई.
21 मई 2022 को एक्साइज ड्यूटी में हुई थी कटौती
21 मई 2022 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी में कटौती की गई थी. एक्साइज ड्यूटी में ₹8 प्रति लीटर पेट्रोल और ₹6 प्रति लीटर डीजल की कटौती की गई थी. उसके बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई थी. इसके बाद देश में पेट्रोल 9.50 रुपए और डीजल ₹7 प्रति लीटर सस्ता हो गया था. केंद्र सरकार की घोषणा के बाद राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा और केरल सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की थी.
देश के महानगरों में यह है Petrol Diesel Price
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 89.62 रुपए प्रति लीटर है. मुंबई में देखा जाए तो पेट्रोल की कीमत 106.31 रूपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपए प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपए और डीजल की कीमत 92.76 रूपये प्रति लीटर है. जबकि चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रूपये और डीजल की कीमत 94.24 रूपये प्रति लीटर है.
यहां पर Petrol Diesel का सबसे महंगा भाव
राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल की कीमत 113.48 रुपए प्रति लीटर और डीजल के कीमत 98.24 रुपए प्रति लीटर है. हनुमानगढ़ में पेट्रोल 112.54 रुपए प्रति लीटर और डीजल 97.39 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
यहां पर पेट्रोल और डीजल सस्ते भाव में मिल रहा है.
अन्य राज्यों की तुलना में यहां पर Petrol Diesel की कीमतें कम है. पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 79.74 रुपए प्रति लीटर है.
Read Also –
- School Closed Due to Cold Weather: बढ़ती हुई सर्दी को देखकर इन राज्यों ने बढ़ाई 15 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां
- Gold Price Today: सोना चांदी खरीदने में बिलकुल ना करे देरी, मकर सक्रांति के बाद हो जायेगा महंगा
- Suzlon Energy: कभी 390 रूपये का था यह एनर्जी स्टॉक, अब मिल रहा है 10.40 रूपये में, 2023 में बना सकता है करोड़पति
Petrol Diesel Price Today
Delhi – पेट्रोल ₹96.72 और डीजल ₹89.62 प्रति लीटर.
Mumbai – पेट्रोल ₹106.31 और डीजल ₹94.27 प्रति लीटर.
Kolkata – पेट्रोल ₹106.03 और डीजल ₹92.76 प्रति लीटर.
Chennai – पेट्रोल ₹102.63 और डीजल ₹94.24 प्रति लीटर.
Hyderabad – पेट्रोल ₹109.66 और डीजल ₹97.82 प्रति लीटर.
Bangalore – पेट्रोल ₹101.94 और डीजल ₹87.89 प्रति लीटर.
Thiruvananthapuram – पेट्रोल ₹107.71 और डीजल ₹96.52 प्रति लीटर.
Port Blair – पेट्रोल ₹84.10 और डीजल ₹79.74 प्रति लीटर.
Bhubaneswar – पेट्रोल ₹103.19 और डीजल ₹94.76 प्रति लीटर.
Chandigarh – पेट्रोल ₹96.20 और डीजल ₹84.26 प्रति लीटर.
Lucknow – पेट्रोल ₹96.57 और डीजल ₹89.76 प्रति लीटर.
Noida – पेट्रोल ₹96.57 और डीजल ₹89.96 प्रति लीटर.
Jaipur – पेट्रोल ₹108.48 और डीजल ₹93.72 प्रति लीटर.
Patna – पेट्रोल ₹107.24 और डीजल ₹94.04 प्रति लीटर.
Gurugram – पेट्रोल ₹97.18 और डीजल ₹90.05 प्रति लीटर.
Petrol Diesel इतना महंगा क्यों है?
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जुड़ने के बाद पेट्रोल डीजल का दाम लगभग 2 गुना हो जाता है. इस वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता रहता है.
अपने शहर में Petrol Diesel का भाव कैसे जाने
जैसा कि आपको पता होगा कि पेट्रोल और डीजल के भाव रोजाना बदलते रहते हैं. Petrol Diesel के भाव सुबह 6:00 बजे अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल और डीजल के भाव को आप s.m.s. के जरिए भी जान सकते हैं यदि आप इंडियन ऑयल के कस्टमर है तो आप RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज कर जानकारी हासिल कर सकते हैं. HPCL के कस्टमर HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज कर पेट्रोल और डीजल के भाव पता कर सकते हैं.