Pathaan Movie Controversy: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म पठान लगातार विवादों में फंसी जा रही है. इस मूवी के बेशर्म गाने पर लगातार सवाल उठाएं जा रहे हैं. इसके बाद सेंसर बोर्ड ने भले ही फिल्म के कुछ दृश्यों में बदलाव किया है लेकिन इससे लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. इस फिल्म को लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने अमदाबाद के मॉल में बुधवार शाम को जमकर तोड़फोड़ की.
नहीं रिलीज़ होने देंगे Pathaan
दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि हिंदू धर्म का अपमान करने वाली इस मूवी को हम रिलीज नहीं होने देंगे. दोनों दल के कार्यकर्ता अहमदाबाद के अल्फा मॉल पहुंचने के बाद बहुत तोड़फोड़ की हैं और फिल्म के बड़े-बड़े कटआउट तोड़ दिए. मॉल में उपस्थित कई लोगों ने समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ. यह देखकर मॉल में उपस्थित है मॉल के कर्मचारी हैरान रह जाते हैं.
Ahemdabad: Bajrang Dal Protest against #Pathaan, vandalized the theater while raising slogans of Jai Shri Ram. pic.twitter.com/uUQQHjcDpU
— Sandeep Panwar (@tweet_sandeep) January 4, 2023
इतना ही नहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शाहरुख खान की फोटो को अपने पैरों से कुचला और श्रीराम के नारे भी लगाये है. दोनों दलों के कार्यकर्ता मॉल के कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि अगर इस फिल्म के शो चलाएं तो उन्हें हमारा गुस्सा झेलना पड़ेगा और इसके जिम्मेदार मॉल के कर्मचारी स्वयं होंगे.
Pathaan के बेशर्म रंग गाने से उठा विवाद
बताया जा रहा है कि फिल्म पठान के बेशर्म जाने की वजह से सारा विवाद शुरू हुआ है. इस गाने में दीपिका पादुकोण ने केसरिया रंग की बिकनी पहनकर सनातन धर्म का अपमान किया है. कहां जा रहा है कि बेशर्म गाने के डांस से बच्चों पर गहरा असर पड़ रहा है. इसलिए दीपिका पादुकोण के उत्तेजक दृश्यों की भी कड़ी आलोचना की जा रही है. यूपी की चाइल्ड वेलफेयर कमिटी ने प्रदेश के डीजीपी को सलाह दी है कि वे बेशर्म गाने को सोशल मीडिया से हटवा दें. दोनों दलों का गुस्सा देखते हुए लग रहा है कि ये पठान मूवी को रिलीज नहीं होने देंगे.
Read Also –
- Avatar 2 Breaking Records: 350 करोड़ कमाकर अवतार 2 ने तोड़ा कान्तारा का रिकॉर्ड, Dangal और KGF2 का रिकॉर्ड खतरे में
- Meera Rautela: ऋषभ पंत के लिए दुआ करने पर ट्रोल हुई उर्वशी रौतेला की माँ, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
- Pathaan Trailer Leaked: क्या सच में लीक हो गया शाहरुख़ खान की फिल्म पठान का ट्रेलर? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विडियो