Pathaan Trailer: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान का ट्रेलर देखने के लिए सभी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म का एक गाना बेशर्म रंग बहुत ही ज्यादा विवादों में रहा है. शाहरुख खान इस फिल्म के जरिए 4 साल बाद सिनेमा स्क्रीन पर वापस लौट रहे हैं. इस फिल्म के अंदर शाहरुख खान एक जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी हमेशा से ही दर्शकों की फेवरेट रही है ऐसे में ट्रेलर के अंदर इस फिल्म के प्लॉट को लेकर क्या पर्दा उठने वाला है दर्शक उसी का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच शाहरुख खान का एक एक्शन वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जिसे लोग पठान फिल्म का ट्रेलर बता रहे हैं. इस वीडियो की सच्चाई क्या है आइए आपको बताते हैं.
क्या सच में लीक हो गया Pathaan का ट्रेलर ?
Pathaan फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद ही दर्शकों में इस फिल्म को लेकर काफी बेताबी देखी गई है. ऐसे में पठान फिल्म का ट्रेलर बताकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पठान फिल्म का ट्रेलर है जिसमें शाहरुख खान जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बहुत सारे लोगों से इस वीडियो के अंदर शाहरुख खान अकेले ही फाइट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
#Pathaantrailer#pathaan
Trailer leaked 🤯 !! pic.twitter.com/mq0zXAqWtL— Kanchana Run_out 🕓 (@KanchanaOut) January 2, 2023
क्या है वीडियो की सच्चाई?
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वह फिल्म पठान का नहीं है बल्कि यह शाहरुख खान द्वारा किया गया थम्सअप ब्रांड का बहुत पुराना ऐड है. इस वीडियो के ऊपर बहुत सारे लोग कमेंट करके बता भी रहे हैं कि यह थम्सअप का ऐड है. ऐसे में शाहरुख खान की फिल्म पठान का ट्रेलर लीक नहीं हुआ है.
कब होगा Pathaan का ट्रेलर रिलीज
इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज 10 जनवरी 2023 को होने वाला है. विवादों के बाद इस फिल्म का नाम बदलने का दबाव फिल्म निर्माताओं पर डाला गया था लेकिन यह फिल्म अपने ओरिजिनल नाम पठान के साथ ही 10 जनवरी 2023 को अपना ट्रेलर रिलीज कर रही है. फिल्म की रिलीज डेट 25 जनवरी 2023 है. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा इस फिल्म के अंदर जॉन अब्राहम नेगेटिव किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.
Read Also –