Pathaan Review: शाहरुख खान की फिल्म पठान का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार आज 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने बताया कि फिल्म में किसी भी प्रकार का कोई विवादित सीन देखने को नहीं मिला है. जिस भगवा को लेकर इतनी कंट्रोवर्सी की जा रही है वह इस फिल्म में कहीं भी नजर नहीं आया. इस फिल्म के अंदर किसी भी प्रकार से हिंदू धर्म का अपमान नहीं किया गया है.
फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने फिल्म की तारीफ की और कहा कि फिल्म के अंदर काफी ज्यादा मनोरंजन है और एक्शन की भरमार देखने को मिलती है. जिस प्रकार का दर्शकों ने इस फिल्म को रिव्यु दिया है, उसको देख कर लग रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी ओपनिंग लेने वाली है. फिल्म के अंदर बहुत ही ज्यादा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. साथ ही यह फिल्म 3डी में भी रिलीज हुई है. जिसने दर्शकों का मजा दोगुना कर दिया है.
Pathaan Review – दर्शकों का जबरदस्त रेस्पोंस
इस फिल्म के अंदर जॉन अब्राहम नेगेटिव किरदार में नजर आए हैं और उन्होंने अपना किरदार बेखुबू निभाया है. शाहरुख खान के साथ टक्कर लेते हुए इनका किरदार एकदम दमदार लग रहा है. वहीं फिल्म के अंदर दीपिका पादुकोण जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रही है. उन्होंने इस फिल्म के अंदर एक जासूस का किरदार निभाया है, जो शाहरुख खान के साथ मिलकर एक मिशन को अंजाम देती है.
फिल्म शुरुआत से लेकर अंत तक दर्शकों को कुर्सी की पेटी बांधे रखने पर मजबूर कर देती है. इस फिल्म में क्लाइमेक्स बहुत ही जबरदस्त रखा गया है. 5 साल बाद जिस प्रकार से शाहरुख खान ने कमबैक किया है वह काबिले तारीफ है. फिल्म के साथ ही आपको सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का टीजर भी देखने को मिलता है.
Read Also