Pathaan Controversy: शाहरुख खान की फिल्म पठान आज पूरे देश में 5200 से भी ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई है. फिल्म के रिलीज होते पहले ही दिन यह ऑनलाइन लीक हो गई है. पठान की डिमांड को देखते हुए इसके 300 स्क्रीन और बढ़ाए गए हैं. अब यह फिल्म आज आपको 5500 स्क्रीन पर देखने को मिल रही है. देश के अलग-अलग क्षेत्रों में कई हिंदू संगठनों ने इस फिल्म का विरोध किया है लेकिन इसके बाद भी यह फिल्म सफलतापूर्वक सिनेमाघरों में देखी जा रही है. कहीं कहीं जगह पर फिल्म के पोस्टर जलाए गए तो कहीं पर फिल्म के सपोर्ट में प्रदर्शन किया गया.
ऑनलाइन यह फिल्म रिलीज के 1 दिन पहले ही लीक हो गई है. कुछ फेमस पायरेटेड वेब साइट्स जैसे Filmyzilla/Filmy4wap पर यह डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हो गई है. फिल्म निर्माताओं ने इस फिल्म के लिए काफी ज्यादा पैसा बहाया है ऐसे में सभी से अनुरोध कर रहे हैं कि इस फिल्म को सिर्फ सिनेमाघरों में जाकर ही देखें और किसी भी प्रकार के फिल्म के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल ना करें.
Pathaan Controversy के बाद भी हुई रिलीज़
कई सिनेमाघरों के बाहर शाहरुख खान के जबरदस्त फैन्स सेलिब्रेशन करते हुए देखे गए हैं. कई जगह पर ढोल नगाड़ों के साथ फैंस नाचते हुए इस फिल्म को सेलिब्रेट कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज को लेकर कई जगह पर जश्न मनाया जा रहा है.
इंदौर के अंदर जब इस फिल्म का पहला शो शुरू होने वाला था तो उससे पहले कुछ हिंदूवादी संगठनों ने वहां पहुंचकर सिनेमाघर के बाहर प्रदर्शन किया और तोड़फोड़ की. ऐसे में सिनेमाघर मालिक ने पहला शो रद्द कर दिया. हिंदूवादी संगठनों ने चेतावनी दी कि अगर किसी भी प्रकार से यह शो चलाया गया तो हम तोड़फोड़ कर देंगे और अंजाम अच्छा नहीं होगा.
फिल्म को लेकर बढ़ती हुई कंट्रोवर्सी को ध्यान में रखते हुए कई सिनेमाघरों के बाहर पुलिस की सुरक्षा भी तैनात की गई. फिल्म सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक देखी जा रही है और दर्शक इस फिल्म को बहुत ही अच्छा रिव्यु दे रहे हैं.
Read Also