Pathaan Advance Booking: पठान फिल्म की एडवांस बुकिंग इस समय चालु है. फिल्म की एडवांस बुकिंग की रफ़्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. सोशल मीडिया पर जिस प्रकार से लोग इस फिल्म को सपोर्ट कर रहे है उससे लग रहा है की यह फिल्म बॉलीवुड में चल रहे सूखे को ख़त्म करने वाली साबित होगी. इस फिल्म के अन्दर स्टारकास्ट की बात करे तो इसमें शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और नेगेटिव किरदार में जॉन अब्राहम देखने को मिल रहे है. पठान फिल्म के टिकेट महंगे होने के बाद भी पहले दिन के कई शो हाउसफुल हो चुके है. इसका उदाहरण हमें गुडगाँव के एक पीवीआर सिनेमा में देखने को मिला है.
Pathaan Advance Booking ने तोड़े सभी रिकॉर्ड
गुरुग्राम के अन्दर पठान फिल्म के टिकेट बहुत महंगे बेचे जा रहे है. इसके बाद भी लोग इसमें जमकर बुकिंग कर रहे है. एक टिकेट का प्राइस 2 हजार रूपये से ज्यादा है फिर भी शो हाउसफुल हो गया है. इस बात से आप समझ सकते है की पठान को लेकर किस प्रकार का क्रेज लोगो में देखने को मिल रहा है. महंगे टिकट्स को लेकर जिस प्रकार की लूट देखि जा रही है उससे यह तो लगभग तय हो गया है की यह फिल्म पुरानी सभी फिल्मो का रिकॉर्ड ब्रेक करने वाली है.
Rs. 2400 for a ticket 🙄
Reminded me of cinema hall at my native place in Rajasthan. Box ticket was Rs. 5. Third class with Rs. 1.30. Total collection of a show must have been less than the price of a #Pathan ticket in Gurgaon.
Of course that was some four decades ago. pic.twitter.com/edntWBWEos
— Arun Bothra 🇮🇳 (@arunbothra) January 22, 2023
दिल्ली के कई सिनेमाघरों में यह टिकट 2100 रूपये में बिक रहा है तो कही पर 2400 रूपये का टिकेट भी हमें देखने को मिल रहा है. यह फिल्म हिंदी के साथ ही तेलुगू में भी रिलीज़ हो रही है जहाँ पर इसकी जबरदस्त बुकिंग देखने को मिल रही है. एडवांस बुकिंग इस फिल्म को 23 जनवरी तक 14 करोड़ रूपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है. ऐसा माना जा रहा है की यह फिल्म पहले दिन 30 करोड़ रूपये से ज्यादा की ओपनिंग लेकर बम्पर शुरुआत कर सकती है. वीकेंड पर इस फिल्म के कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है.
Read Also-