Pathaan Advance Booking: शाहरुख खान की फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज होने के बाद हम सभी उसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसके चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. फिल्म को बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है जिसकी वजह से फिल्म निर्माता भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. पठान की यूएसए के अंदर एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है जिसके बाद पहले ही दिन 24000000 रुपए की टिकट बिके हैं. पठान का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए यह खबर बेहतरीन है.
USA में शुरू हुई Pathaan की एडवांस बुकिंग
यूएसए के अंदर जब फिल्म अच्छा प्रदर्शन करती है तो यह माना जाता है कि यह फिल्म पूरी दुनिया में बेहतरीन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली है. जिस प्रकार से पठान की एडवांस बुकिंग यूएसए में हो रही है उसे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म भारत में भी कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान 5 साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. पिछले बार यह अभिनेता फिल्म जीरो में नजर आया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई थी.
फिल्म जीरो जब फ्लॉप हुई तो शाहरुख खान ने फिल्मों से दूरी बना ली और इस दौरान उन्होंने अपना पूरा समय फिल्म पठान को दिया है. जब इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था तो सभी के होश उड़ गए थे. अभी 10 जनवरी को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जो धमाल मचा रहा है. इस फिल्म का ट्रेलर देखकर आप समझ जाएंगे कि इसमें शाहरुख खान ने कितनी कड़ी मेहनत की है. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आ रही है.
शाहरुख खान को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं क्योंकि इस फिल्म के बाद ही शाहरुख खान का करियर आगे कितना चलने वाला है यह डिसाइड होने वाला है. पिछले कुछ सालों में साउथ इंडियन फिल्मों का काफी ज्यादा दबदबा रहा है. ऐसे में शाहरुख खान की फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरती है यह देखने वाली बात होगी.
Read Also –