Pan Card भारत में आम लोगों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है. अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आपको जल्दी इसे बनवा लेना चाहिए क्योंकि पैन कार्ड होने से बहुत सारे काम करने में हमें फायदा मिलता है. बिना पैन कार्ड के अपना तो बैंक से संबंधित कोई काम कर सकते हैं ना ही आपको किसी भी सरकारी योजना का लाभ मिलता है. ऐसे में आपको बिना पैन कार्ड के काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
Pan Card को आधार कार्ड से लिंक करने की अपडेट
सरकार पिछले काफी समय से देश के सभी नागरिकों को पैन कार्ड और आधार कार्ड को आपस में लिंक करने का अनुरोध कर रही है. लेकिन अभी तक भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्होंने यह प्रक्रिया नहीं की है. सरकार ने ₹1000 का फाइन लगाकर इसमें लिंक करने के लिए 31 मार्च 2023 तक का समय दिया था.
सरकार के इस प्रकार से समय देने के बाद भी लोग अभी तक एक्टिव नहीं हुए हैं. ऐसे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक ट्वीट करके जानकारी दी कि आपकी पेन और आधार को लिंक करना बहुत जरूरी है. अगर आपने ऐसा नहीं किया है तो आपका पैन कार्ड बिल्कुल बर्बाद हो जाएगा. अब सरकार नहीं करती इस मार्च 2023 अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दिया है.
पैन कार्ड के लिए सरकार का नया नियम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले सरकार ने पैन कार्ड और आधार कार्ड को आपस में लिंक करने के लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं रखी थी. लेकिन आपने 31 मार्च 2023 तक भी यह काम नहीं किया है तो अब आप ₹1000 के जुर्माने के साथ में 30 जून 2023 तक यह काम कर सकते हैं. पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.