Suryakumar Yadav: श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है. तीसरे और अंतिम टी20 मैच में भारतीय टीम ने 93 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की है. इस बार भारतीय टीम की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर 112 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के लगाए. सूर्यकुमार यादव की इस पारी की प्रशंसा पूरे क्रिकेट की दुनिया में हो रही है. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाड़ी भी इस धुरंधर पारी की प्रशंसा कर रहे हैं.
पाकिस्तानी दिग्गज ने बताया Suryakumar Yadav को यूनिवर्स बॉस
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर गेंदबाज दानिश कनेरिया ने सूर्यकुमार यादव की बेहद तारीख की है. उन्होंने सूर्यकुमार यादव को यूनिवर्स बॉस का नाम दिया है. इससे पहले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को इस नाम से जाना जाता था.
कनेरिया ने Suryakumar Yadav की जमकर तारीफ
दानिश कनेरिया ने मीडिया में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि, “नए यूनिवर्स के बॉस सूर्यकुमार यादव द बीस्ट है. इनकी पारी के बारे में अब क्या ही कहा जा सकता है. इनके जैसे खिलाड़ी जीवन में एक ही बार आते हैं. आज उन्होंने 51 गेंदों पर जो 112 रन की धमाकेदार पारी खेली है वह अविश्वसनीय है. कोई भी बल्लेबाज उसे दोबारा से नहीं खेल सकता है. ए बी डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे महान बल्लेबाज भी इनके सामने फीके नजर आते हैं. T20 क्रिकेट को इन्होंने एक नया ही लेवल प्रदान किया है.”
पाकिस्तान के सलमान बट का बयान
Suryakumar Yadav की तारीफ करते हुए सलमान बट ने कहा है, “कि अगर सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान में रहते हैं तो अब तक इनका कैरियर राजनीति का शिकार हो जाता. 30 से ज्यादा की उम्र में डेब्यू करने के बाद सूर्यकुमार यादव बहुत ही अच्छा खेल रहे हैं. जबकि पाकिस्तान में तो इस उम्र में कैरियर खत्म हो जाता है.”
Read Also –
- Rishabh Pant Health Update: 3 घंटे चली सर्जरी, 4 दिन रहेंगे हॉस्पिटल की निगरानी में, जाने ताजा रिपोर्ट
- IND vs SL 3rd T20 Match: तीसरे टी20 से कट सकता है हर्शदीप सिंह का पत्ता, इस खिलाड़ी को मिल सकती है जगह
- Rahul Dravid ने दिया रोहित शर्मा और कोहली लेकर बयान, कहा दोनों का टी20 करियर हुआ खत्म, दिया ऐसा हिंट