Online Photo Edit कैसे करें ? Top 5 Websites : आज का टॉपिक बहुत ही Interested होने वाला है। आज का टॉपिक Photo Editing without any Software। आप फ्री में Online Photo edit कर सकते है। हम आपको 5 ऐसी वेबसाइट के बारे में बताएँगे जिससे आप अपनी Photo को ऑनलाइन एडिट कर सकते है वो भी फ्री में।
अगर आप Photographer या Youtuber है तो आज यह आर्टिकल आपके लिए बहुत हेल्पफुल होने वाला है। यदि आप Photographer या Youtuber नहीं भी है तो भविष्य के लिए भी यह एक व्यवसाय के रूप में उभर कर आएगा और कुछ हद तक आ भी गया है। अगर आप किसी Application या किसी Software को Install नहीं करना चाहते है तो आप Online Photo Edit कर सकते है।
Online Photo Edit google फोटो एडिटर ऑनलाइन ही फोटो को साफ सुथार कर देता है। आज के समय में सभी लोग अपनी फोटो को Edit करने का फैशन ही बन गया है और कोई अपने Photo के Edit करके Social Media पर Upload करते रहते है। अगर आप किसी भी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना नहीं चाहते है तो आप अपनी Online Photo Edit कर सकते है।
WordPress Website का Backup कैसे ले ?
दोस्तों आपको Online Photo Edit के लिए बहुत सारी वेबसाइट देखने को मिल जाएँगी। जिससे आप अपनी फोटो को ऑनलाइन ही एडिट कर पाएंगे। आज हम आपको 5 ऐसी वेबसाइट के बारे में बताएँगे जिससे आप भी Online Photo Edit कर सकेंगे। जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा।
Online Photo Edit कैसे करे ? कुछ वेबसाइट
हम आपको Online Photo Edit के लिए 5 वेबसाइट के बारे में बताएंगे जिससे आप अपनी फोटो को अच्छे से Edit कर सकते है। आप आसानी से इस Website का इस्तेमाल कर सकते है और इसका इस्तेमाल करना भी आसान है। तो आये जानते है कौन कौन सी वेबसाइट है।
PIXLR
अगर आपको अपने Photo को Edit करना है तो आप इस Website से अपना Photo Edit कर सकते है इसमें आप अपनी Photo Edit अच्छे से कर सकते है। आप इस वेबसाइट की मदद से Photo Edit करने के लिए आपको अलग अलग फीचर मिल जाते है। जो आपकी फोटो को एक बेहतरीन लुक देता है। और इस वेबसाइट का फ्री में उपयोग कर सकते है और साथ में Graphis Fonts % Vector Editor को Free में इस्तेमाल कर सकते है।
FOTOR
ये भी एक Online Photo Edit करने की Website ही है। जो बहुत ही अच्छी वेबसाइट है। इससे आप अच्छा Photo Edit कर सकते है और आप इस वेबसाइट से फोटो एडिटिंग में अच्छे अच्छे Colour Effect फ्री डाल सकते है। आपको इस Website का इस्तेमाल करना चाहिए जिसमे आपको फ्री में Template मिल जाते है।
FOTOJET
अगर आप YouTube ,Facebook Cover और Photo Frames ,Birthday Card बनाना है तो आप इस वेबसाइट का उपयोग कर सकते है। आप Free में इस वेबसाइट से अच्छे से Photo Edit कर सकते है। इस का उपयोग बहुत से लोग Use कर रहे है और अपना काम भी कर रहे है इससे।
BEFUNKY
आप Online Photo Edit करने के लिए इस साइट में आपको बहुत सारे Free Template मिल जाते है इसमें आपको बहुत से Features Free में देखने को मिल जाते है और इस वेबसाइट का इस्तेमाल करना सबसे आसान है इसलिए बहुत से लोग इसका इस्तेमाल Photo Edit या अपने बिज़नेस के लिए इसका उपयोग करते है।
DESIGN WIZARD
इस Online Website से आप अपने कोई भी Photo Edit कर सकते है। Free में आप अपनी किसी भी प्रकार की Photo को Edit कर सकते है। इसमें आपको Photo Design के कई प्रकार मिल जाते है। इस वेबसाइट का इस्तेमाल बहुत ही आसान है। Online Photo Edit करके अपनी फोटो को Social Media पर अपलोड कर सकते है।
दोस्तों इस Website से आप Online Photo Edit कर सकते है। इन 05 Website का Use करके आप अपनी Photo को Effective बना सकते है। ये बहुत ही पॉपुलर साइट है। इन का इस्तेमाल बहुत लोग करते है अपनी फोटो एडिट करने में।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ Share करके जरूर बताये और इस जानकारी को Social Media पर ज्यादा से ज्यादा Share करे। धन्यवाद
मैं फ्री में फोटो कहाँ एडिट कर सकता है ?
Pixlr से आप फोटो को एडिट कर सकते है जो आपके लिए बिलकुल फ्री है।
गूगल पर फोटो बनाने वाला अप्प कौन सा है ?
फोटो बनाने वाला Apps download – 2023
Photo Edit Pro
Pixell Lab
Photo Director
Fotogenic