Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क पर सफर करने वालों के लिए एक नया फैसला लिया है. केंद्रीय मंत्री ने टोल टैक्स के नियमों में काफी बदलाव कर दिया है. ट्रक चलाने वाले चालकों के लिए अब एक नया कानून आ रहा है जिसके तहत सरकार अब ट्रक चलाने वालों के लिए घंटे के हिसाब से समय निर्धारित करेगी. जिससे उन्हें ज्यादा काम नहीं करना पड़ेगा. ऐसा करने की वजह से सड़क पर हो रही देशभर में दुर्घटनाओं पर रोक लगने वाली है. अगर आप रोड पर किसी भी प्रकार का साधन लेकर सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है.
नितिन गडकरी ने इसके बारे में बात करते हुए बताया कि साल 2025 खत्म होने तक हमारा लक्ष्य सड़क दुर्घटनाओं में 50% से ज्यादा की कमी लाना है. इसी को लेकर सरकार ने नया कानून बनाया है. इस कानून के तहत सड़क पर ट्रक चलाने वाले ड्राइवरों के लिए काम करने के घंटे सुनिश्चित किए जाएंगे जिसकी वजह से सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी.
Nitin Gadkari का बयान
सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान केंद्रीय मंत्री ने एक मंच पर भाषण देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सरकार हर प्रकार का प्रयास कर रही है. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए शिक्षा, इंफोर्समेंट, इंजीनियरिंग और इमरजेंसी सर्विसेज को लेकर कई प्रकार के कदम सरकार ने उठाए हैं.
नितिन गडकरी ने बुधवार को एक बयान दिया है जिसके अनुसार सरकार ने नया कानून बनाया है और इस कानून के अनुसार ट्रक चालकों को निश्चित घंटे के दौरान ही काम करना है. सरकार का लक्ष्य सभी के लिए सुरक्षित सड़क अभियान को आगे बढ़ाना है. इसकी वजह से 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया है.
Read Also –