Nimrit Kaur Ahluwalia: इस हफ्ते के शो में निमृत कौर अहलूवालिया के पापा आए थे. उन्होंने अपनी बेटी को समझाने की पूरी कोशिश की लेकिन उन्होंने बताया कि वह मंडली की वजह से खो गई है. बिग बॉस के शो में फैमिली वीक चल रहा है. इस दौरान कंटेस्टेंट्स के फैमिली मेंबर घर में आ रहे हैं और 1 दिन रुक भी रहे हैं. इस शो में इस पड़ाव को अहम माना जा रहा है क्योंकि इसमें सदस्य अपने परिवार से मिल पा रहे हैं और उनके घर वाले उन्हें सही सलाह दे रहे हैं और इसके साथ यह भी बता रहे हैं कि कौन सच्चा है और कौन झूठा है. निमृत कौर अहलूवालिया के पापा भी उनको यही समझाने आए थे और सही दिशा बताने आए थे. निमृत कौर अहलूवालिया के पापा ने निर्मल कोर को सही दिशा बताने की कोशिश की लेकिन उन्होंने उनके पापा से ठीक तरीके से बर्ताव नहीं किया. ऐसा बर्ताव देखकर ट्विटर की जनता उन पर भड़क उठी और अपना गुस्सा दिखा रही थी.
उनके पापा ने कहा कि अगर उनकी जगह निमृत कौर अहलूवालिया की मां आती तो अपनी बेटी पर प्यार लुटा कर चली जाती लेकिन निमृत कौर अहलूवालिया के पिता अपनी बेटी को सही दिखा दिशा दिखाने आए थे. उन्होंने अपनी बेटी को कहा कि मंडली के साथ रहना सही है लेकिन मंडली के पीछे अपना गेम खराब लेना सही नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि साजिद खान दूसरे कंटेंस्टेंट के कॉन्फिडेंस की धज्जियां उड़ा देते हैं और यह भी कहा कि प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम या सौंदर्य शर्मा के साथ मिलकर गेम खेलने से भी आगे बढ़ सकती है लेकिन मंडली के साथ मिलकर रहने से खो गई.
पापा पर बिफर पड़ी Nimrit Kaur Ahluwalia
अपने पापा की यह बातें सुनकर निमृत कौर अहलूवालिया ने अपने पापा पर चिल्लाना शुरू कर दिया. वह कहने लगी कि मम्मी पापा कभी भी खुश नहीं होते हैं. वह हमेशा नाखुश ही रहते हैं. उसने अपने पापा की एक बात भी नहीं सुनी और और अपना दुखड़ा रोने लग गई. वह कहने लगी कि वह चाहे कुछ भी कर ले लेकिन पेरेंट्स उनका साथ नहीं देते हैं.
Nimrit Kaur Ahluwalia पर भड़के ट्विटर की जनता
पिता से ऐसा व्यवहार करने की वजह से निमृत कौर अहलूवालिया के ऊपर ट्विटर की जनता भड़क उठी. निमृत कौर का अपने पापा के साथ ऐसा व्यवहार करना ट्विटर की जनता को पसंद नहीं आया. ट्विटर की जनता ने कहा कि निमृत के पापा एकदम सही बोल रहे थे लेकिन निमृत ने उन पर चिल्लाना शुरू कर दिया. निमृत कौर ने यह बहुत गलत किया. ट्विटर पर किसी ने यह भी लिखा कि लड़कियां लव जिहाद में ऐसे ही करती है.
Read Also