RRR Natu Natu Song: RRR मूवी के नाटू-नाटू सॉन्ग ने गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतकर इंडियन सिनेमा को एक नई पहचान दी है. यह एनर्जी भरा सॉन्ग है. इस सॉन्ग में इंटरनेशनल लेवल पर अपनी अलग पहचान बना ली है. इस सॉन्ग में दोनों एक्टर एनर्जी भरा डांस करते हुए दिखाई देते हैं. इस सॉन्ग से संबंधित कुछ दिलचस्प किससे साउथ के जाने-माने कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने शेयर किए हैं.
खुशी से झूम उठे Natu Natu Song के कोरियोग्राफर
साउथ के जाने-माने कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने नाटू-नाटू सॉन्ग को लेकर कहा है कि मैं बहुत खुश हूं और मैं मंदिर में जाकर भगवान से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि मैं राजामौली सर का भी शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे पर विश्वास किया उनके विश्वास से मेरा कॉन्फिडेंस बहुत बढ़ गया है. उन्होंने कहा है कि राजामौली सर की वजह से ही यह सब कुछ संभव हो पाया है क्योंकि अपने प्रोजेक्ट को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर देखना कोई कम बात नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी फैमिली बहुत गरीब थी मैंने मेरे माता पिता जी की वजह से यह इंडस्ट्री ज्वाइन की थी. उन्होंने कहा कि मुझे 2008 में पहला अवार्ड मिला था तो मैंने स्टेज पर कहा कि मैं अवार्ड लेने नहीं आया बल्कि खुद को माता-पिता के सामने सरेंडर करने आया हूं. आज मेरे प्रोजेक्ट को ग्लोबल लेवल पर पहचान मिली है तो इससे बड़ी खुशखबरी और अचीवमेंट क्या हो सकता है.
Natu Natu Song को कोरियोग्राफ करने में लगे दो महीने
उन्होंने कहा कि इस गाने को बनाने में काफी टाइम लगा था क्योंकि एक स्टार के साथ काम करना आसान है लेकिन दो अलग-अलग स्टारों को एक साथ एनर्जी में डालना सच में चैलेंज भरा काम था. उन्होंने इस सॉन्ग को चुनौती की तरह लिया था प्रेम रक्षित ने कहा कि मुझे इस गाने को कोरियोग्राफ करने में 2 महीने लग गए थे. उन्होंने कहा कि वे राजामौली सर के साथ काफी पहले से जुड़े हुए थे जब वह मेरे पास गाना लेकर आए थे तो मुझे बहुत घबराहट हो गई थी क्योंकि दो अलग-अलग स्टारों को एक साथ एनर्जी में डालना बहुत मुश्किल काम था. राजामौली सर को इस इस गाने में एक अलग एनर्जी और फन मोमेंट्स चाहिए थे तो इसके लिए मैंने आखिरी पल तक अग्निपरीक्षा की थी. नाटू-नाटू गाने की शूटिंग यूक्रेन में हुई थी. शूटिंग एक्सपीरियंस को लेकर प्रेम सर कहते हैं कि वे शूटिंग के दोनों ही समय मेरे पास होते थे फिर हम दोनों रात 9:00 बजे तक रिहर्सल करते थे.
Read Also –