Pashupalan Yojana: देश के आज भी कई ऐसे क्षेत्र है जहां पर लोगों का आजीविका का साधन पशुपालन ही बना हुआ है. पशुपालन के माध्यम से गांव के लोगों को अच्छी इनकम हो रही है. गायों का दूध बेचकर गांव के लोग अच्छी कमाई कर लेते हैं और गाय के गोबर का भी उत्पादन धीरे-धीरे बढ़ रहा है. जैसा की आप सभी लोगों को पता है कि वर्तमान समय में दूध की मांग बढ़ती ही जा रही है क्योंकि दूध से कई प्रकार के उत्पाद बनाए जाते हैं. इसलिए सरकार ग्रामीण आबादी को पशुपालन बिजनेस से जोड़ना चाहती है. इसके लिए सरकार अनेक प्रकार की योजनाएं भी चलाई जाती है. इसी दिशा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पशुपालन के लिए एक योजना की घोषणा की है. इस योजना के अंतर्गत गाय-भैंसों से संबंधित या पशुपालन से संबंधित कार्य करने वालों को 90% अनुदान राशि का लाभ दिया जाएगा.
Pashupalan Yojana में सरकार दे रही है 90% तक अनुदान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक और Yojana का संचालन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत बैगा, भारिया और सहरिया परिवारों को दो दुधारू पशु या गाय, भैंस देने की घोषणा की जा रही है. इस योजना के अंतर्गत सरकार पशुओं की खरीद पर 90% तक अनुदान राशि प्रदान करेगी. सिर्फ 10% राशि ही लाभार्थियों को अपनी जेब से देना होगा. एमपी स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ने दूध के उत्पादन को बढ़ाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ एमओयू साइन कर लिया है. इसके माध्यम से पशुपालन से जुड़े हर लोगों को लाभ मिलेगा.
पशुपालन के लिए उठाये 10 लाख का लोन
इस Yojana में आवेदन कर के लाभार्थी 2,4,6 और 8 दुधारू पशु खरीदने के लिए जिले के तीन से चार बैंक शाखाओं से लोन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसके अंतर्गत लाभार्थी 10 लाख तक का मुद्रा लोन उठा सकते हैं. लोन लेने के बाद लाभार्थी उसे 36 किस्तों में चुका सकते हैं.
Read Also-