Most Expensive Places: यूक्रेन और रूस के बीच में लंबे समय से चल रहे युद्ध की वजह से दुनिया भर के अंदर महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ गई है. इसकी वजह से हमारी दैनिक जरूरत की चीजें बहुत महंगी हो गई है और हमारा बजट भी गड़बड़ा गया है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि दुनिया की सबसे महंगे देश कौन कौन से हैं. दुनिया से सबसे महंगे देश काफी खूबसूरत हैं और लोग अक्सर छुट्टियों के लिए यहां जाना पसंद करते हैं. आइए जानते हैं कि भारत का महंगे देशों की लिस्ट में कौन सा स्थान है…
Top 5 Most Expensive Places
बरमूडा
महंगी देशों की लिस्ट में बरमूडा नंबर वन पर है. बरमूडा की राजधानी हैमिल्टन 53 किलोमीटर में फैली हुई है. लोग यहां पर घूमने के लिए जाना पसंद करते हैं. यह बहुत ही खूबसूरत जगह है.
स्वीटजरलैंड
महंगे देशों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है स्वीटजरलैंड. इसकी राजधानी बर्न बहुत ही खूबसूरत है. यहां पर लोग पूरी दुनिया से घूमने के लिए आते हैं. स्विजरलैंड को दुनिया के सबसे स्वच्छ देशों में गिना जाता है.
केमैन आइलैंड
दुनिया के सबसे महंगे देशों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर केमैन आइलैंड आता है. यह आइलैंड ब्रिटिश क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यह 102 वर्ग मील के अंदर फैला हुआ है. इस आईलैंड की कुल जनसंख्या 78000 लोगों की है. यहां पर हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं.
बहामा
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बहामा है. यह बहुत ही खूबसूरत जगह है जिसके चारों तरफ समुद्र है. यहां पर जाने के लिए आपको बहुत पैसा खर्च करना पड़ेगा.
बारबाडोस
पांचवें स्थान पर बारबाडोस आता है जहां पर अक्सर लोग छुट्टियों में शराब, चैटर हाउस और ग्रीन मंकी का मजा लेने जाते हैं.
दुनिया की सबसे महंगी देशों की लिस्ट में इसके बाद नार्वे सिंगापुर, आइसलैंड, डेनमार्क, इजराइल आदि आते हैं. इस लिस्ट में भारत का स्थान 138वां है.
यह भी पढ़े