Mohammad Siraj: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम के जोश हेजलवुड को भी पीछे छोड़ दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे 24 जनवरी को खेला गया. इस मैच में भारत ने 90 रनों से जीत हासिल की है और सीरीज में क्लीनस्वीप कर लिया है. लेकिन तीसरे मैच में मोहम्मद सिराज को और मोहम्मद शमी को आराम करने का मौका मिला है. मोहम्मद सिराज को मंगलवार को आईसीसी मेंस ओडीआई टीम ऑफ द ईयर 2023 में जगह मिली है. इसके साथ ही मोहम्मद सिराज वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर पहुंच चुके हैं.
Mohammad Siraj ने छोड़ दिया सबको पीछे
इंडिया टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को भी पीछे छोड़ कर नंबर वन रैंकिंग हासिल कर ली है. टीम इंडिया के मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड के साथ दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. दो मैचों में उन्होंने 11.20 की औसत से कुल 5 विकेट चटकाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें तीसरे वनडे में आराम का मौका मिला है. श्रीलंका के खिलाफ हुए 3 मैचों में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था.
श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में मोहम्मद सिराज ने कुल 3 विकेट चटकाए थे. इसके साथ ही वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. मोहम्मद शमी भी 11 वे पायदान पर पहुंच चुके हैं. बैटिंग रैंकिंग में देखा जाए तो पाकिस्तान के बाबर आजम टॉप पर बने हुए हैं. विराट कोहली एक पायदान के नुकसान की वजह से सातवें पायदान पर पहुंच गये हैं. शुभ्मन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है इसकी वजह से वह छठे पायदान पर पहुंच चुके हैं. इंडिया टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी बैटिंग रैंकिंग में 9वें पायदान पर पहुंच गए हैं.
Read Also-