Miss India 2023: राजस्थान की नंदिनी गुप्ता के सिर पर सजा मिस इंडिया 2023 ताज, जानें दूसरे-तीसरे नंबर पर कौन रहा

Miss India 2023: फेमिना मिस इंडिया 2023 ब्यूटी पेजेंट का ख़िताब राजस्थान की नंदिनी गुप्ता ने जीत लिया है. नंदिनी गुप्ता इंडिया की 59वीं मिस इंडिया बनी है. श्रेया पूंजा और स्ट्रेला थौना ओजम लुवांग और अन्य सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए राजस्थान की नंदिनी गुप्ता ने यह खिताब अपने नाम कर लिया है. जब नंदिनी गुप्ता ने मिस इंडिया का खिताब जीता तो सिनी शेट्टी ने उन्हें ताज पहना कर सम्मानित किया. सिनी शेट्टी फेमिना मिस इंडिया 2022 की विजेता थी. सिनी शेट्टी ने भी फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने के लिए बहुत मेहनत की है. उनका सपना मिस वर्ल्ड जीतने का था लेकिन वह इस ख़िताब को जीतने में असफल रही.

Miss India 2023: राजस्थान की नंदिनी गुप्ता के सिर पर सजा मिस इंडिया 2023 ताज, जानें दूसरे-तीसरे नंबर पर कौन रहा

Image Source

Miss India 2023 Winner Nandini Gupta

फेमिना मिस इंडिया 2023 का आयोजन इस बार मणिपुर में किया गया जिसमें देश की बहुत सी लड़कियों ने हिस्सा लिया. फेमिना मिस इंडिया 2023 का खिताब जीत कर नंदिनी गुप्ता अब मिस वर्ल्ड के अगले सीजन में देश का प्रतिनिधित्व करेगी. मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के लिए राजस्थान की नंदिनी गुप्ता काफी मेहनत कर रही है.

सिनी शेट्टी ने पिछले साल मिस वर्ल्ड में देश का प्रतिनिधित्व किया. लेकिन वह यह खिताब जीतने से चूक गई. नंदिनी गुप्ता ने इस ताज को अपने नाम करने के लिए काफी मेहनत की है. वह राजस्थान के कोटा जिले में रहने वाली है. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए नंदिनी ने काफी पहले से ही मॉडलिंग स्टार्ट कर दिया था.

मॉडलिंग के साथ-साथ नंदिनी गुप्ता का पढ़ाई में भी बहुत अच्छा दिमाग था. उन्होंने संत पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अपनी स्कूली शिक्षा को ग्रहण किया है और लाला लाजपत राय कॉलेज से उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री ली है. जब नंदिनी 10 साल की थी तब से ही वह मिस इंडिया का खिताब अपने नाम करना चाहती थी.

मिस इंडिया बनने के बाद नंदिनी गुप्ता की तस्वीरें वायरल हो रही है. अब जल्द ही ये मिस वर्ल्ड यूनिवर्स के लिए देश का प्रतिनिधित्व करने वाली है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top