LSG vs DC: आईपीएल 2023 का तीसरा मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली कैपिटल के बीच में लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया. इस मैच के अंदर लखनऊ सुपरजाइंट्स ने दिल्ली पर 50 रन से जीत दर्ज की है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने 193 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में खेलने उतरी दिल्ली कैपिटल की टीम डेविड वॉर्नर के अर्धशतक लगाने के बाद भी 20 ओवर में 9 विकेट के नुक़सान पर सिर्फ़ 148 रन ही बना सकी. लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मार्क वुड ने 5 विकेट चटकाए.
LSG vs DC – दिल्ली की 50 रनों से हार
194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली टीम की शुरुआत काफी तेजतर्रार रही और शुरुआती चार ओवर में पृथ्वी शाह और डेविड वॉर्नर ने 40 रन बना दिए थे. लेकिन इसके बाद गेंदबाजी करने आए मार्क वुड ने पूरा नजारा ही बदल कर रख दिया. पहले ओवर में इन्होंने पृथ्वी शॉ को बोल्ड आउट किया, तो वही अगली ही बॉल पर मिचेल मार्श को बोल्ड कर दिया. उसके बाद दिल्ली की टीम इन 2 जगहों से उबर नहीं पाई और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए. काइल मेयेर्स ने 38 गेंदों पर 2 चौके और 7 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 73 रन की पारी खेली. वही निकोलस पूर्ण ने 36 रन की पारी खेली. अंतिम समय में आयुष बादोनी ने 7 गेंद पर 18 रन की पारी खेली.
लखनऊ ने तीसरी बार दिल्ली को हराया
लखनऊ सुपरजाइंट्स ने आईपीएल के अंदर लगातार तीसरी बार दिल्ली को हराया है. लखनऊ की जीत के हीरो काइल मेयेर्स और निकोलस पूर्ण रहे, वहीं मार्क वुड ने 5 विकेट लेकर दिल्ली के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.
यह भी पढ़े