LPG Cylinder: एलपीजी गैस सिलेंडर के बढ़ते हुए दामों की वजह से आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन नई फाइनेंसियल सत्र की शुरुआत के साथ ही पहले दिन 1 अप्रैल को ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती देखने को मिली है. हम बात कर रहे हैं कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के बारे में. देश की राजधानी दिल्ली के अंदर 1 अप्रैल को एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर के दामों में ₹91.50 की कटौती देखने को मिली. बात करें घरेलू एलपीजी सिलेंडर की तो अभी तक पुराने रेट पर ही मिल रहे हैं.
राजधानी दिल्ली के अंदर 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब ₹2028 हो गई है. लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कुछ भी बदलाव नहीं किया गया है. हाल ही में पेट्रोलियम और तेल कंपनियों ने 1 मार्च को एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹350.50 प्रति यूनिट जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹50 प्रति यूनिट कीमत में बढ़ोतरी की थी.
देश के प्रमुख शहरों में कमर्शियल LPG Cylinder के दाम
दिल्ली के अंदर ₹2028, मुंबई के अंदर ₹1980, कोलकाता के अंदर ₹2132 और चेन्नई के अंदर ₹2192 कमर्शियल गैस सिलेंडर के प्राइस हो गए हैं.
इससे पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 1 जनवरी 2023 को ₹25 प्रति यूनिट की बढ़ोतरी देखी गई थी. पिछले साल 1 सितंबर को 91 रुपए प्रति गैस सिलेंडर कम किए गए थे. 1 अगस्त 2022 को एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹36 की कटौती देखी गई थी और इससे पहले 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर के अंदर 6 जुलाई को ₹8 प्रति यूनिट के हिसाब से कटौती की गई थी.
उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में हमें घरेलू गैस सिलेंडर के अंदर भी दाम के अंदर कटौती देखने को मिलेगी जिसकी वजह से आम जनता को राहत मिल पाएगी.
यह भी पढ़े