Love: जब हम किसी के प्यार में पड़ जाते हैं तो फिर हमारा खुद पर भी कंट्रोल नहीं होता है. बढ़ती हुई दिल की धड़कनों के साथ हम हमारे पार्टनर के साथ ताल से ताल मिलाने की कोशिश करते रहते हैं. इसकी वजह से किसी भी रिश्ते के बीच में इंटिमेसी अपने आप ही आ जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ अवंतिका के साथ जहां पर उसको अपना पहला प्यार कॉलेज में ही मिल गया. अपने पहले प्यार से अवंतिका की मुलाकात एक ओरियंटेशन प्रोग्राम के दौरान हुई. जहां पर लड़के ने उसे अपने पास बिठाया और फिर दोनों में बातचीत शुरू हो गई.
कुछ समय तक दोनों एक दूसरे को डेट करते रहे और फिर दोनों के बीच में ऐसा लगने लगा कि इस रिश्ते को और आगे बढ़ाना चाहिए. इसलिए दोनों एक दूसरे के साथ ज्यादा समय बिताने लगे. 1 दिन लड़का अवंतिका को अपने कमरे पर ले गया, जहां पर दोनों की खूब बातें हुई. लड़के ने अवंतिका को बताया कि जिस तरीके से दूसरे लड़के उससे बात करते हैं उसे बिल्कुल पसंद नहीं है.
अवंतिका को मिला Love में धोखा
बातें करते करते अचानक लड़के ने अवंतिका के मुंह पर किस कर लिया और उसे पकड़ कर बाथरूम में शावर के नीचे लेकर आ गया. जहां पर दोनों में रोमांस शुरू हो गया. फिर दोनों में वहां पर सेक्सुअल रिलेशनशिप भी बने. जिस दौरान दोनों के संबंध बन रहे थे तो लड़के ने लड़की के मोटापे का मजाक उड़ाया और कहा कि वह सही जगह से मोटी नहीं है. इसके बाद लड़की खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगे और तुरंत उसने अलग हो गई. क्योंकि इस बात की वजह से लड़की का दिल टूट गया था.
दोनों के ब्रेकअप की खबरें कॉलेज में फैल गई जिसके बाद हर किसी को बहुत हैरानी हुई. लेकिन लड़की को अपने शरीर से ही नफरत होने लगी. कुछ सालों के बाद मेरी शादी हो गई, मेरे पति बहुत ही अच्छे इंसान हैं जो मेरी पुरानी जिंदगी के बारे में जानते हुए भी मुझे जज करने की कोशिश नहीं करते हैं.
मेरे ऊपर एक प्रकार का डर हावी हो गया है जिसकी वजह से मुझे अपने आप से प्यार नहीं है. मुझे हमेशा यही डर सताता रहता है कि कहीं मेरी पुरानी जिंदगी की वजह से मेरे पति के साथ मेरा रिश्ता खराब ना हो जाए. हालांकि मेरे पति मुझे बहुत प्यार करते हैं, लेकिन यह डर शायद जिंदगी भर हमेशा मेरे साथ रहेगा.
यह भी पढ़े