Khan Sir in Kapil Sharma Show: टीवी के सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम कपिल शर्मा शो के स्टेज पर जल्दी ही पटना के खान सर गेस्ट के रूप में नजर आने वाले हैं. सोनी टीवी ने इसका टीज़र भी रिलीज किया है. इस टीज़र पर कपिल शर्मा शो के दूसरे कलाकारों के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं. खान सर के चहितो के लिए यह बड़ी खुशखबरी है. खान सर कपिल शर्मा शो के मंच पर नजर आएंगे.
रवीना टंडन का नाम लेकर Khan Sir से पूछा सवाल
कपिल शर्मा खान सर (Khan Sir) के बारे में बताते है कि उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है जिनमें रवीना टंडन भी शामिल है. इस सवाल का जवाब देते हुए खान सर मुस्कुराते हुए नजर आते हैं. इसके साथ ही वे एक दृश्य में किकू शारदा और सुमोना के साथ भी नजर आते हैं. इस एपिसोड में रवीना टंडन के बारे में चर्चा करते हुए नजर आएंगे.
मोटिवेशनल स्पीकर को निमंत्रण
यह खास एपिसोड मोटिवेशनल स्पीकर के साथ तैयार किया गया है जिसमें खान सर मोटिवेशनल स्पीच देते हैं. इसके साथ ही शो में गौर गोपालदास धार्मिक गुरु भी नजर आएंगे. ये शो बहुत शानदार होने वाला है. 7 जनवरी 2023 को खान सर पटना के साथ कपिल शर्मा शो का प्रसारण होने वाला है. कपिल शर्मा ने इस बात का अनाउंसमेंट किया है.
बिहार के लोकप्रिय शिक्षक हैं Khan Sir
खान सर की अलग तरह पढ़ाने की शैली को पूरे देश में पहचान दी है. खान सर को बिहार का सबसे लोकप्रिय शिक्षक बताया जाता है. खान सर किसी परिचय के मोहताज नहीं है. वे अपनी अलग तरह की पढ़ाने की शैली से मशहूर हैं. यूट्यूब चैनल पर भी उनके एक वीडियो पर कई मिलियन व्यूज देखा जाता है. खान सर देश के सबसे लोकप्रिय शिक्षकों में से एक माने जाते है. इनका अलग अंदाज देखकर ही लोगों को मजा आ जाता है.
Read Also –
- Pathaan Movie Controversy: शाहरुख़ खान की फिल्म पठान संकट में, अहमदाबाद के मॉल में बजरंग दल ने की तोड़फोड़
- Avatar 2 Breaking Records: 350 करोड़ कमाकर अवतार 2 ने तोड़ा कान्तारा का रिकॉर्ड, Dangal और KGF2 का रिकॉर्ड खतरे में
- Pathaan Trailer Leaked: क्या सच में लीक हो गया शाहरुख़ खान की फिल्म पठान का ट्रेलर? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विडियो