Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो में जाने-माने कई इंस्पीरेशनल स्पीकर्स के साथ का खान सर भी आने वाले हैं. कपिल शर्मा शो के प्रोमो को रिलीज़ किया गया हैं. इसमें खान सर ने अपने गरीब स्टूडेंट के संघर्ष की कहानी सुनाते हुए दिखाई देते हैं. इसके बाद खान सर की कहानी सुनकर कपिल शर्मा भावुक हो जाते हैं.
इस हफ्ते कपिल शर्मा शो में मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास और पटना के मशहूर का खान सर आने वाले हैं. जैसा की आप सभी लोगों को पता ही कपिल शर्मा शो एक कॉमेडी शो है लेकिन का खान सर की स्टोरी सुनकर सभी कॉमेडियन भावुक होते हुए नजर आयेंगे.
कपिल शर्मा हुए खान सर की बातों से भावुक
कपिल शर्मा शो के प्रोमो में खान सर ने अपने गरीब स्टूडेंट के संघर्ष की कहानी सुनाई तो इस कहानी को सुनकर कपिल शर्मा बहुत भावुक हो जाते हैं क्योंकि खान सर बताते हैं कि यूपीएससी देश का सबसे कठिन एग्जाम है. इस एग्जाम के लिए साल भर की फीस 2.5 लाख रूपये होती है लेकिन हमने उस चीज को 7.5 हजार में कर दिया.
खान सर बताते हैं कि साढे सात हजार रूपये बहुत कम है. इसके बाद का खान सर कहते हैं कि एक लड़की ने कहा कि सर श्याम वाले बैच को मॉर्निंग वाले बैच में शिफ्ट कर दीजिए. फिर मैंने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता बताओ आपको क्या प्रॉब्लम है. तो लड़की कहती है कि सुबह का बैच लेने के बाद हम शाम को दूसरों के घर बर्तन मांजने जा सकते हैं. ऐसी बातें सुनकर अर्चना सिंह काफी हैरान रह जाती हैं. खान सर की ऐसी बातों को सुनकर वहां मौजूद लोग ताली बजाने लग गए और इसके साथ ही कपिल शर्मा भी भावुक हो उठे.
खान सर ने कहा कि पैसों की वजह से बच्चों की पढ़ाई नहीं रुकेगी
बच्चों की सभी परेशानियों को देखकर खान सर कहते हैं कि हम पैसों की वजह से बच्चों की पढ़ाई को नहीं रुकने देंगे. खान सर ऐसे बच्चों के लिए भगवान से कम नहीं है.
कपिल शर्मा शो में खान सर के अलावा गौर गोपाल दास, विवेक बिंद्रा, अल्ताफ राजा, श्वेता शेट्टी, शब्बीर कुमार और सुनीता राव भी हंसने हंसाने आ रहे हैं. यह पूरा एपिसोड बहुत दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इसका प्रोमो ही इतना शानदार रहा है.
Read Also –