Jalebi Baba Sex Scandal: जलेबी बाबा सेक्स स्कैंडल को लेकर फतेहाबाद की कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए आरोपी बिल्लूराम उर्फ़ अमरपुरी को 14 साल की सजा सुना दी है. इसके साथ ही कोर्ट ने इनके ऊपर 35 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया है. बिल्लूराम को अलग धाराओ के तहत सजा सुनाई गई है. इनको धरा 376C के तहत 7 साल की सजा सुनाई गिया है, वही पोक्सो एक्ट के तहत 14 साल की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही धारा 67 आईटी एक्ट के तहत इन पर 5 साल की सजा का फैसला सुनाया गया है. अब यह सभी सजा इस बाबा को एक साथ पूरी करनी होगी.
जलेबी बाबा के नाम से मशहूर इस व्यक्ति पर महिलाओं को चाय में नशीली गोली खिलाकर उनका बलात्कार करने का आरोप है. बाबा रेप करने के दौरान इन महिलाओं का विडियो बना लेता था फिर इनको ब्लैकमेल करता था. 5 जनवरी को पहले कोर्ट ने इस बाबा को आरोपी करार दिया फिर 10 जनवरी को फैसला भी सुना दिया. जब जज साहब फैसला सूना रहे थे तब यह बाबा बहुत रो रहा था गिडगिड रहा था लेकिन जज ने अपना फैसला कायम रखा.
Jalebi Baba Sex Scandal – क्या है पूरा मामला
जलेबी बाबा पर पहली बार 19 जुलाई 2018 को केस दर्ज हुआ था. पुलिस के एक खबरी ने बाबा की अश्लील विडियो पुलिस को दिखाई थी. जब पुलिस ने बाबा को पकड़ा तो उसके बाद कुल 120 महिलाओं के विडियो मिले. सभी विडियो में यह बाबा अलग-अलग महिलाओं और लड़कियों के साथ रेप कर रहा है.
बहाने से खिलाता था नशे की गोली
बाबा ईलाज करने के बहाने महिलाओं को बेवकूफ बनाता था और उन्हें बहलाकर नशे की गोली खिलाता था. फिर उनका रेप करके उनका विडियो बनाता था और उनको ब्लैकमेल करता था. बदनाम के डर से बचने के लिए कई महिलाओं ने इसको लाखो रूपये दिए है. पुलिस को बाबा के पास से कैमरा, नशे की गोलिया, वीसीआर आदि मिले है.
Read Also –
- Pathaan Trailer: रिलीज़ होते ही पठान के ट्रेलर ने मचाया तहलका, इस दिन होगी फिल्म रिलीज़, यहाँ देखे ट्रेलर
- Alcohol Drinking in Winters: क्या सर्दियों में शराब पीने से मिलती है गर्मी? जाने क्या है इसकी हकीकत
- सिर्फ 250 रूपये का इन्वेस्टमेंट, फिर आपकी लाडली का शादी से लेकर पढाई तक का खर्चा उठाएगी सरकार – Kanya Sukanya 2023