Inflation: भारत के अंदर इस समय महंगाई काफी तेजी से बढ़ रही है जिससे आम जनता बहुत ज्यादा परेशान हो रही है. पहले पेट्रोल डीजल के दाम तेजी से बढ़े और अब हमारी दैनिक जीवन में उपयोग की चीजें काफी महंगी हो गई है. तेल के दाम अब पहले से भी ज्यादा महंगे हो रहे हैं और समय के साथ तेजी से बढ़ती रहे हैं. एफएमसीजी सेक्टर के अंदर डेली इस्तेमाल की चीजें जैसे बिस्किट, नमकीन, चाय, कॉफी आदि तेजी से महंगे हो रहे हैं जिसका सीधा असर हमारी जेब पर पड़ता है.
एफएमसीजी कंपनियों के आइटम जैसे साबुन, टूथपेस्ट और डेली उपयोग के सामान में अच्छी खासी कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है. जनवरी 2023 के अंदर हमें इन सभी आइटम के अंदर 3 से लेकर 20% तक की वृद्धि देखने को मिली है. बताया जा रहा है कि कच्चे माल की कीमतें काफी ज्यादा बढ़ गई हैं जिसका सीधा असर इन कंपनियों के प्रोडक्ट प्राइस रेट पर पड़ा है.
Inflation का सीधा असर हमारी जेब पर
एफएमसीजी कंपनियों ने हर उस चीज को पहले की तुलना में महंगा कर दिया है जिसकी मार्केट में डिमांड बहुत ज्यादा है. प्राइस बढ़ने के साथ ही आपको मिल रहे प्रोडक्ट की क्वांटिटी और मात्रा को भी कम कर दिया गया है. उदाहरण के लिए बच्चों के दूध का पाउडर का 500 ग्राम का पैकेट पहले ₹350 में आता था जिसका रेट अब बढ़ाकर ₹415 कर दिया गया है और इसकी मात्रा सिर्फ 400 ग्राम कर दी गई है.
कही पर बढे रेट तो कही हो गई मात्रा कम
ठीक इसी प्रकार बाजार में मिल रहे ₹500 के बिस्कुट के पैकेट में रेट में बढ़ोतरी नहीं की गई है लेकिन इसमें आने वाली बिस्किट की संख्या काफी ज्यादा कम हो गई है. ठीक ऐसा ही हाल हमारी फेवरेट चिप्स, नमकीन और नूडल्स के साथ भी हुआ है जिनकी प्राइस पहले की तुलना में 4 से ₹500 बढ़ा दी गई है, जबकि इनके अंदर आने वाले सामान का वजन पहले की तुलना में काफी कम हो गया है.
आपके खाने में शामिल होने वाले विभिन्न प्रकार के फूड प्रोडक्ट के पैकेट पहले की तुलना में छोटे हो रहे हैं और इनकी कीमतें पहले से ज्यादा हो गई है जिसका असर सीधा आम जनता पर पड़ता है. आम जनता इससे काफी ज्यादा परेशान नजर आ रही है.
Read Also-