India Education Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पांचवा आम बजट पेश कर रही है. इस बजट में इन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कई बेहतरीन घोषणाएं की हैं. 157 नर्सिंग कॉलेज खोलने के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल पर भी जोर दिया गया है. इसके अलावा रीजनल लैंग्वेज के ज्यादा इस्तेमाल को बढ़ाने हेतु डिजिटल लाइब्रेरी की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.
India Education Budget 2023
कोरोना जैसी महामारी के चलते पढ़ाई का काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. ऐसे में निर्मला सीतारमण ने रीडिंग कल्चर को ज्यादा बढ़ावा देने हेतु नेशनल बुक ट्रस्ट, चिल्ड्रंस बुक ट्रस्ट और अन्य सोर्सेज के जरिए रीजनल लैंग्वेज कि ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया है. इसके अलावा इंग्लिश लैंग्वेज में भी बहुत सारी किताबें उपलब्ध करवाई जाएगी. लाइब्रेरी का डिजिटलीकरण किया जाएगा.
इसके अलावा 7000 से भी ज्यादा एकलव्य मॉडल स्कूल पूरे देश में खोले जाएंगे. जिसमे पढ़ाने के लिए 38000 से भी ज्यादा टीचर और स्टाफ की नियुक्ति होने वाली है. स्कूल खुलने के साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं.
टॉप एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के अंदर एआई सेंटर खोले जाएंगे जिनमें इंडस्ट्री की लीडिंग प्लेयर को पार्टनर बनाया जाएगा. यहां पर एआई से संबंधित रिसर्च होगी, नए एप्लीकेशन के डेवलपमेंट होगा, हेल्थ और एग्रीकल्चर के सेक्टर को बढ़ाने में मदद मिलेगी.
युवाओं और बच्चों के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की उपलब्धता बढ़ाई जाएगी. इसमें सभी सेक्शन के अंदर सभी प्रकार की किताबें उपलब्ध करवाई जाएगी. नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी को इस प्रकार से तैयार किया जाएगा कि इसका फायदा हर भारतीय नागरिक उठा सके. इसके अलावा एजुकेशन के क्षेत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अनेक प्रकार की घोषणाएं की हैं.
यह भी पढ़े: