IND vs SL T20: श्रीलंका द्वारा बनाए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, इसके बाद भी इंडिया को जीत नहीं मिल पाई. सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल की जोड़ी ने विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को भी पीछे छोड़ दिया है. दोनों की बल्लेबाजी ने रनों की बारिश की. गुरुवार की रात पुणे के स्टेडियम महाराष्ट्र में दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी की. जब यह दोनों बल्लेबाजी कर रहे थे तो इनका विकराल रूप देखकर लग रहा था कि टीम इंडिया जीत जाएगी.
सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल की जोड़ी ने छठे विकेट पर ज्यादा रनों की साझेदारी कर रिकॉर्ड तोड़ा है लेकिन इसके बाद भी वे टीम को जीत नहीं दिला पाए. 207 रनों का लक्ष्य करते हुए टीम इंडिया 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 190 रन ही बना पाई. इस तरह टीम इंडिया को 16 रन से हारना पड़ा. अब दोनों टीमें बराबर स्तर पर पहुंच गई है. एक मैच श्रीलंका जीत गई है और एक मैच इंडिया जीत गई. सीरीज का आखिरी मैच राजकोट में खेला जाएगा.
207 रनों का लक्ष्य नहीं हुआ हासिल
इतने बड़े स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम 57 रनों पर ही आधे विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल की साझेदारी ने जीत की उम्मीदें जगा दी थी लेकिन भारतीय टीम टारगेट को हासिल करने में असमर्थ रही.
हार के बाद हार्दिक पांड्या को आया गुस्सा
सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल की साझेदारी ने विराट कोहली और हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 6ठें विकेटकीपर के लिए T20 के इतिहास में यह सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले पांड्या और कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में 70 रनों की साझेदारी कर रिकॉर्ड बनाया था. सूर्या और पांड्या की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद भी टीम इंडिया नहीं जीत सकी. इस वजह से हार्दिक पांड्या को आया गुस्सा.
Read Also –