IND vs SL 3rd T20 Match: इस समय भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है जिसके दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. पहले T20 में जहां भारतीय टीम ने श्रीलंका पर जीत दर्ज की थी वहीं दूसरी T20 में श्रीलंका ने वापसी करते हुए 16 रन से भारत को हराया. दूसरे T20 के अंदर अर्शदीप सिंह द्वारा 5 नो बॉल डालने पर कप्तान हार्दिक पांड्या बेहद नाराज नाराज नजर आए. ऐसे में तीसरे T20 के अंदर अर्शदीप सिंह को जगह मिलेगी अथवा नहीं इसको लेकर अभी असमंजस की स्थिति है.
पहले T20 मैच के दौरान अर्शदीप सिंह का स्वास्थ्य खराब चल रहा था जिसकी वजह से उन्हें मौका नहीं दिया गया था. दूसरे T20 में जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने 37 रन खर्च किए और अपने स्पेल में 5 नो बॉल की अपने चार ओवर का कोटा भी इन्होंने पूरा नहीं किया था और 59 बॉल फेंकने की वजह से सभी लोग इनकी आलोचना कर रहे हैं. ऐसे में तीसरे और निर्णायक T20 के अंदर इन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा अथवा नहीं इस को लेकर टीम मैनेजमेंट चर्चा कर रहा है.
भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव होने की संभावना बहुत कम है. जब तक कि कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं हो जाता तब तक टीम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. लेकिन अगर अर्शदीप सिंह फिट नहीं हो पाते हैं तो उनके स्थान पर कौन से खिलाड़ी को टीम में मौका दिया जा सकता है.
हर्षल पटेल की बात करें तो T20 में उनकी जमकर धुनाई हुई थी जिसकी वजह से उन्हें पिछले मैच में मौका नहीं मिला था. ऐसे में भारतीय टीम के पास मुकेश कुमार के नाम से खिलाड़ी बचता है जिन्हें अभी तक भारतीय स्क्वाड में तो शामिल किया गया है लेकिन डेब्यू करने का मौका उनको नहीं मिला है. ऐसे में इन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
भारत की संभावित प्लेइंग XI ऐसी हो सकती है
ईशान किशन (w), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (c), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह/मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग XI ऐसी हो सकती है
पाथुम निस्साका, कुसल मेंडिस (डब्ल्यू), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका.
Read Also –