Ind vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल की है. तीन मैचों की इस एकदिवसीय सीरीज के अंदर भारत ने 20 की बढ़त हासिल कर ली है. दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत की जीत में गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई. मोहम्मद शमी ने 6 ओवर गेंदबाजी की, इस दौरान उन्होंने 18 रन देकर तीन विकेट लिए. सिराज ने भी 6 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 10 रन देकर एक विकेट हासिल किया. दोनों ने ही इस कदर कसी हुई गेंदबाजी की कि न्यूजीलैंड के आदि टीम सिर्फ 15 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई.
IND vs NZ मैच में रोहित ने लगाई शमी की क्लास
न्यूजीलैंड की टीम इस मैच में 34.3 ओवर में 108 रन बनाकर आउट हो गई. जवाब में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. शुभ्मन गिल ने एक बार फिर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 40 रन बनाए. जीत के बाद रोहित शर्मा से तेज गेंदबाजों के ऊपर बढ़ रहे वर्क लोड को लेकर सवाल पूछा गया. जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज कसी हुई गेंदबाजी कर रहे थे और वह और अधिक ओवर तक गेंदबाजी करना चाह रहे थे, लेकिन मुझे आकर उनको बोलना पड़ा कि वह दूसरे गेंदबाज भी हैं गेंदबाजी करने के लिए और बड़ी सीरीज आ रही है.
पिछले 5 मुकाबलों में देखा जाए तो भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा ने इसके बारे में बात करते हुए कहा कि एक कप्तान के रूप में मुझे गेंदबाजों से जैसा प्रदर्शन चाहिए वह बिल्कुल वैसा ही कर रहे हैं. इस समय भारतीय टीम के गेंदबाज बहुत ही कड़ी परिश्रम से गुजर रहे . इस मैच में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के अलावा हार्दिक पांड्या ने भी 6 ओवर गेंदबाजी की और 16 रन देकर दो विकेट हासिल किए. इस दौरान उन्होंने 3 मेडन ओवर फेंके.
Read Also-