IND vs AUS Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में अगले महीने से टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. ऐसे में दोनों ही टीमें इसके लिए अच्छी तैयारी में जुटी हैं. भारतीय टीम ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज समाप्त की है. भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ी इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में साउथ अफ्रीका को 2-0 से टेस्ट सीरीज हराया है. भारत के खिलाफ 9 फरवरी से नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है. टेस्ट सीरीज में 4 मैच खेले जाएंगे जिसे हम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नाम से जानते हैं.
IND vs AUS Test Series
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैटकमिंस ने इस सीरीज के बारे में कहा है कि यह सीरीज हमारे लिए बहुत बड़ी है और हम हमारी सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ भारत के खिलाफ उतरना चाहते हैं. भारतीय पिचों की तैयारी के लिए विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एस्टन अगार को खेलने के लिए मौका दिया था. उन्होंने 252 ओवर की गेंदबाजी की और सिर्फ 58 रन दिए. हालांकि इस दौरान उनको कोई विकेट हासिल नहीं हो सका.
कमिंस ने एस्टन की गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि, “अगर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज है जो भारतीय मैदान पर बहुत ही सटीक साबित होंगे. उनकी गेंदबाजी बहुत अच्छी है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हमने उसे टेस्टिंग के लिए नहीं चुना था. जिस प्रकार से उन्होंने स्पिन गेंदबाजी में प्रदर्शन किया है वह आस्ट्रेलिया के लिए बेहद अच्छा साबित हुआ है.”
वहीं ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर टेस्ट खिलाड़ी कैमरन ग्रीन अपनी उंगली की चोट के चलते सिडनी टेस्ट से बाहर रहे थे. लेकिन कहा जा रहा है कि वह भारत दौरे से पहले ठीक हो जाएंगे. ग्रीन भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी.
Read Also –