IMC Business क्या है ? IMC में पैसे कैसे कमाए : आज के समय में पैसा तो हर कोई कामना चाहता है लेकिन पैसा कमाना कोई आसान काम नहीं है। वर्तमान में पैसे कमाने के लिए आपको बहुत से तरीके देखने को मिल जायेंगे जहाँ आप अपनी नॉलेज और Skill के जरिये भी आप बहुत ही अधिक पैसे कमा सकते है लेकिन इस आर्टिकल में आपको IMC Business से पैसे कमाने के बारे में जानकारी दी जाएँगी।
अगर आप IMC बिज़नेस के बारे जानकारी लेना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना पड़ेगा। क्योकि IMC के बारे में बहुत ही कम लोग जानते है। यदि आप अपने आस पास किसी से पूछेंगे तो वह भी सायद ही बता पाए लेकिन आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आपको इस आर्टिकल इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाएँगी।
अगर आपको IMC बिज़नेस के बारे में अधिक जानकारी नहीं है लेकिन आप भी IMC बिज़नेस के जरिये पैसे कामना चाहते है तो आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा। भारत में काफी ऐसे स्टार्टअप है जिनकी सही से मार्केटिंग नहीं की गई हो। यही वजह है कि यह आज भी गुमनाम में है इनमे से एक कंपनी IMC है जिसकी फुल फॉर्म International Marketing Corporation है।
IMC क्या है ?
IMC एक भारतीय डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी है। इस कोम्पन्य कि शुरुआत 2007 में Ashok Kumar और Satyam Bhatiya के द्वारा कि गई थी। आज के समय में यह कंपनी पुरे भारत के साथ साथ इंटरनेशनल मार्केट में भी बिज़नेस करती है। इस कंपनी का मुख्यालय लुधियाना पंजाब में है। यह एक ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स का उत्पादन करती है। कई सालों से यह कंपनी लोगों के बीच बहुत लोक प्रिय है और इस कंपनी के जरिये बहुत से लोग पैसे कमा रहे है इससे।
IMC Business क्या है ?
IMC Business प्लान बहुत ही बड़ा है और इसके साथ साथ काफी जटिल भी है इसे समझना थोड़ी मुश्किल भरा काम है। IMC बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जहां आप दैनिक जीवन में काम आने वाली वस्तु को खरीदकर अपना एक नया बिज़नेस शुरू कर सकते है। IMC Business Plan में आपको उन सभी वस्तुओं को शामिल करना होता है जिन प्रोडक्ट्स का निर्माण IMC कंपनी करती है। IMC बिज़नेस प्लान उन लोगों के लिए बहुत ही सही है जो बिज़नेस करके पैसा कामना चाहता है।
IMC कंपनी के द्वारा एक खास Team का गठन किया जाता है और फिर उसे अलग अलग Structure में बांटा जाता है। इसके बाद ही IMC Business Plan Team कि monthly Income का निर्णय होता है।
IMC में पैसे कैसे कमाए ?
IMC बिज़नेस एक International Company है जो कंपनी के बिज़नेस को करोड़ो लोगो को ज्वाइन कर रखा है और बहुत सारे लोग ज्वाइन करना चाहते है IMC के products को पुरे भारत में सप्लाई किया जाता है। अगर आप भी IMC Business से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको IMC Business प्लान को ज्वाइन करना होता है और फिर आप भी इससे बहुत अधिक पैसे कमा सकते है तो चलिए जानते है आप भी IMC Business से पैसे कैसे कमा सकते है –
- Product खरीदकर IMC से पैसे कमाए।
- IMC के Product Sell करके पैसे कमा सकते है।
- IMC में Bouns प्राप्त करके भी पैसे कमा सकते है।
IMC Company कैसे ज्वाइन करें ?
अगर आप भी ऑनलाइन Business करके पैसे कमाने चाहते है तो इसके लिए आपको IMC बिज़नेस प्लान को ज्वाइन करना चाहिए इसे आप आसानी से ज्वाइन कर सकते है जिसकी प्रक्रिया निम्न है।
- सबसे पहले आपको Google पर IMC को सर्च करें।
- IMC कि Website को Open करें।
- IMC की Application को आप डाउनलोड करना होगा।
- IMC की Website में Account बनाये।
IMC Business App कैसे Download करें ?
IMC Business Application को डाउनलोड करने की एक खास प्रक्रिया होती है। जिसके बारे में आपको नीचे पूरी जानकारी दी गई है-
- सबसे पहले आपको Google PlayStore से आपको IMC Business App को Install करें।
- इसे Install करने के बाद इसमें अपनी IMC Business Login ID और password डाल कर Open करें।
- अब आप IMC Business Application का इस्तेमाल कर सकते है।
IMC से जुड़ने के लिए कुछ नियम और शर्ते
अगर आप IMC Business से जुड़ना चाहते है तो आप डायरेक्ट सेलर के रूप में जुड़ सकते है। इसके लिए आपको IMC की आधिकारिक वेबसाइट या अन्य IMC Business सेलर से सहायता लेनी होगी।
- IMC से जुड़ने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- आपके पास आधार कार्ड और पेन कार्ड का होना बहुत जरुरी है
- अगर आपका सरकारी बैंक में खता हो तो अच्छा होगा।
- IMC से जुड़ना बिलकुल फ्री है लेकिन आपको नियमित अंतराल पर IMC के Products खरीदने होंगे।
IMC Products की खासियत
- IMC Products की Quality काफी अच्छी होती है।
- इसके अंदर केमिकल्स का बहुत ही कम प्रयोग किया जाता है
- इसकी कीमत बहुत ही कम होती है।
- IMC Business Products के जरिए Retail Business भी कर सकते है।
क्या IMC Company में बिज़नेस करना सुरक्षित है ?
IMC Company में बिज़नेस करना पूरी तरह से सुरक्षित है। यहां पर आपको monthly income दी जाती है। जो पूरी तरह से सुरक्षित है क्योकि इसके प्रोडक्ट्स पूर्ण ऑर्गेनिक होते है।
IMC किस देश की Company है ?
IMC एक भारतीय कंपनी है जो इंटरनेशनल लेवल तक काम करती है। इसका मुख्यालय Ludhiana Punjab में स्थित है। यह कोई Network Marketing कंपनी नहीं है। आप IMC से कोई भी प्रोडक्ट्स अपनी इच्छा से खरीद सकते है।