ICC T20 Ranking: आईसीसी ने गुरुवार को ताजा रैंकिंग की लिस्ट जारी कर दी है. इस रैंकिंग में T20 क्रिकेट के अंदर भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है. भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी और T20 के कप्तान हार्दिक पांड्या और विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने इस ICC T20 Ranking में अच्छी-खासी धूम मचाई है. वहीं ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुडा ने भी इस रैंकिंग में अच्छा स्थान हासिल किया है. टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने पाकिस्तान के कप्तान और खिलाड़ी बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है.
ईशान किशन और दीपक हूडा की ICC T20 Ranking में धूम
बात करें ईशान किशन के बारे में तो हाल ही में उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए डबल सेंचुरी लगाई थी. इस समय श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 रनों की पारी खेली थी. इशान किशन ने बल्लेबाजी रैंकिंग में एक साथ 10 स्थान की छलांग लगाई है और अब 23वें पर स्थान पर काबिज हो गए हैं.
बात करें हार्दिक पांड्या की तो 20-20 सीरीज में कप्तान बनने के बाद उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है और इस समय T20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में यह 50वें नंबर पर हैं. इससे पहले यह टॉप 50 बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर चल रहे थे. स्पिन गेंदबाज और ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा को इस T20 रैंकिंग में काफी अच्छा फायदा मिला है उन्होंने एक साथ 40 स्थानों की छलांग लगाई है और टॉप 100 में एंट्री कर ली है, इस समय दीपक हुड्डा 97 नंबर पर हैं.
The race to become the No.1 Test batter on the @MRFWorldwide ICC Men’s Player Rankings is getting tight 👀
Details 👇https://t.co/Kba1MDYrxj
— ICC (@ICC) January 5, 2023
दीपक हुड्डा ने श्रीलंका के खिलाफ कोई T20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था और उनको प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला था. दीपक हुड्डा ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में एक मैच के अंदर 23 गेंदों पर 41 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था.
ICC T20 Ranking में नंबर 1 पर
T20 रैंकिंग के नंबर वन बल्लेबाज की बात करें तो वह और कोई नहीं भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं जो 883 रेंटिंग पॉइंट लेकर पहले स्थान पर काबिज है.
Read Also –