Horticulture Crop: हमारे देश में कृषि का बहुत बड़ा योगदान है. हमारे देश के किसान कृषि भूमि में अधिकतर पारंपरिक फसलों पर ज्यादा ध्यान देते हैं लेकिन जलवायु की समस्या के कारण किसानों को पारंपरिक फसलों पर ज्यादा इनकम नहीं उठा पाते हैं. इसलिए आजकल किसान Horticulture Crops की तरफ जा रहे हैं क्योंकि बागबानी फसलों पर सरकार इन्हें सब्सिडी भी प्रदान करती है और बागवानी फसलों के लिए योजनाएं भी लेकर आती हैं. छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के किसान बागवानी फसलों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. यह किसान पहले अपनी 5 एकड़ जमीन पर धान और मक्का की पैदावार करते थे, लेकिन यह पहले के हिसाब से फसल उगाते थे जिससे उनको ज्यादा इनकम नहीं हो पाती थी, लेकिन इन किसानों ने अब उद्योगिनी विभाग की मदद से बागवानी फसलों की तरफ रुख किया है जिससे वे अच्छी कमाई कर रहे हैं.
Image Source
Horticulture Crop ने बढाई किसानो की आय
Horticulture Crop पर ज्यादा ध्यान देने के कारण किसानों को ज्यादा इनकम हो रही है क्योंकि यह फसलें पारंपरिक फसलों से ज्यादा कमाई वाली फसलें होती है. उद्योग विभाग के संपर्क में आकर सब्जी उत्पादक किसान कृष्ण दत्त ने Horticulture Crop के बारे में जानकारी ली और 2.5 एकड़ खेत में ₹129000 खर्च करके नई तकनीक से सब्जियों की खेती शुरू कर दी. आजकल के किसान बागवानी फसलों में गोभी, मिर्ची, बैंगन, टमाटर, कद्दू और पपीता आदि की फसल उगाते हैं जिससे उनको लगभग साल में 8 से 10 लाख रूपये तक की कमाई हो जाती है.
सिंचाई के लिए सबसे बेहतरीन तकनीक
कृष्ण दत्त किसान बताते हैं कि ड्रिप सिंचाई सिस्टम का उपयोग करके सब्जी की खेती करने से उन्हें काफी लाभ हुआ है क्योंकि इससे पानी की बचत होती है और बूंद बूंद सिंचाई से ही फसल अच्छी तैयार हो जाती है. ड्रिप सिंचाई के माध्यम से किसान अपने खेतों में फल या सब्जियों को आसानी से सिंचाई कर लेते हैं. इसके माध्यम से फसलों की जड़ों तक पानी पहुंच जाता है और फसलें कम पानी में ही तैयार हो जाती है.
Read Also-