WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Holika Dahan Puja Vidhi 2023: होलिका दहन के दौरान करे इन मंत्रों का उच्चारण, बढ़ेगी वैवाहिक जीवन में सुख और समृद्धि

Holika Dahan Puja Vidhi 2023: साल 2023 में होलिका दहन का त्यौहार 2 दिनों तक मनाया जाने वाला है. इस बार 6 मार्च और 7 मार्च के दिन होलिका दहन का त्यौहार मनाया जाएगा और 8 मार्च के दिन धुलंडी खेली जाएगी. देश में ज्यादातर हिस्सों में 6 मार्च को ही होलिका दहन किया जाना निश्चित माना जा रहा है. फाल्गुन माह की पूर्णिमा के दिन होलिका दहन का यह त्यौहार मनाया जाएगा. देश के सबसे बड़े महाकालेश्वर मंदिर में इस बार होलिका दहन 6 मार्च को किया जा रहा है. लेकिन धर्म ग्रंथों के अनुसार इस बार 7 मार्च 2023 को होलिका दहन करना ज्यादा शुभ रहेगा.

Holika Dahan Puja Vidhi

Image source

शास्त्रों की माने तो होलिका दहन हमेशा ही सूर्यास्त के बाद पूरे मंत्र उच्चारण करते हुए करना चाहिए. अगर आप मंत्रों के साथ होलिका दहन की पूजा करते हैं, तो आपको शीघ्र ही आपकी मनवांछित फल मिलता है. आपके वैवाहिक जीवन में सुख एवं समृद्धि धन बढ़ोतरी होती है. आज हम आपको बताने वाले हैं होलिका दहन के कुछ प्रमुख मंत्र जिनका उपयोग करके आप होलिका दहन की पूजा कर सकते हैं.

Holika Dahan Puja Vidhi  – Holika Dahan Mantra

‘अनेन अर्चनेन होलिकाधिष्ठातृदेवता प्रीयन्तां नमम्।।’ – इस मंत्र का जाप करते हुए आपको होलिका दहन को तीन बार जल अर्पित करना है.

ओम ह्रीं ह्रीं क्लिंम – इस मंत्र का जाप करते भी आप होलिका दहन पर गुलाल चढ़ा सकते हैं इससे आपको शत्रुओं से मुक्ति मिलती है.

ऊं नृसिंहाय नम: इस मंत्र का जाप करते हुए आप नरसिंह भगवान का स्मरण कर सकते हैं.

‘वन्दितासि सुरेन्द्रेण ब्रह्राणा शंकरेण च। अतस्त्वं पाहि नो देवि विभूतिः भूतिदा भव।।’ – इस मंत्र का जाप करते हुए आप होलिका दहन के अगले दिन होलिका की भस्म को माथे पर सीने पर और नाभि पर लगाएं और घर के कोने कोने में छिड़क दें. इससे कई प्रकार के रोग ग्रहण, प्रेम बाधा, धन वृद्धि में रुकावट आदि दूर होते हैं.

यह भी पढ़े 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top