Hast Rekha Tips: हमारे हाथो की हथेली पर बहुत सी रेखाए होती है. इन रेखाओ का सीधा संबध हमारे भविष्य से होता है. हाथो की रेखाओ से व्यक्ति के भाग्य और दुर्भाग्य का पता चलता है. बताया जाता है कि इस रेखाओ को हमारे जन्म से पहले ही बना दिया दिया जाता है. हाथो की रेखाए व्यक्ति के भाग्य में जो भी होता है उसके लिये जिम्मेदार होती है. जानिए आपके हाथो की रखाए क्या संकेत देती है.
Hast Rekha Tips
1. राहु की रेखा शुभ- जिनके हाथो की रेखाओ में राहू रेखा होती है वे लोग हमेशा सुखी रहते है. इस रेखा को चिंता रेखा, अशांति रेखा और तनाव रेखा भी कहा जाता है क्योंकि जिनके हाथों में राहु रेखा होती है उन्हें जीवन में कभी भी चिंता और बाधा नहीं आती है. लेकिन राहु रेखा हर किसी के हाथों में नहीं होती है.
2. आड़ी और तिरछी रेखाएं अशुभ- जिन व्यक्तियों के हाथों में आडी रेखाएं होती हैं जो अन्य रेखाओं को काटती हैं ऐसी रेखाओं को अशुभ माना जाता है क्योंकि यह रेखाएं आत्मविश्वास के लिए अच्छी नहीं होती है. ज्योतिष के अनुसार कहा जाता है कि जिन लोगों के हाथों में ऐसी रेखाएं होती हैं उन लोगों को अपयश का सामना करना पड़ता है जिसके कारण व्यक्तिगत जीवन अस्त व्यस्त रहता है.
3. शनि पर्वत पर क्रॉस का चिन्ह- शनि पर्वत पर क्रॉस का चिन्ह को भी अशुभ माना जाता है. जिनके हाथों में ऐसी रेखाएं होती है उन्हें अपनी लाइफ में बहुत अपमान का सामना करना पड़ता है. ऐसी रेखा वाले लोगों का अंत बहुत बुरा होता है.
4. विवाह रेखा का कई भागों में विभाजन- यदि जातक की विवाह रेखा उसके जीवन में कई भागों में बंटी है तो समझ लीजिए कि जातक का विवाहित जीवन दुखी होगा. इन रेखाओं के कारण ऐसे लोगों में आपसी मतभेद हो जाते हैं जिससे पाटनर भी दूर हो सकते हैं. आपको बताना चाहेंगे कि ज्योतिष के अनुसार विवाह रेखा पर किसी भी तरह का निशान बहुत शुभ माना जाता है.