Happy Birthday Yash: केजीएफ फिल्म के सुपर स्टार यश का आज 37 वां जन्मदिन है. फिल्म केजीएफ के जरिए इनको पूरी दुनिया में बहुत ही ज्यादा प्रसिद्धि हासिल हुई है. इसके बाद इनकी फैन फॉलोइंग बहुत तेजी से बढ़ी है. यश को अब भारत के टॉप के फिल्मी सितारों में गिना जाता है. कन्नड़ सिनेमा का यह सुपरस्टार जब किसी से दोस्ती करता है तो उसे कभी नहीं भूलता है. इनकी दोस्तों की लिस्ट में बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों के कई बड़े सितारों का नाम शामिल है. आज हम आपको केजीएफ स्टार के कुछ खास दोस्तों के बारे में बताने जा रहे हैं.
यश और प्रभास
बाहुबली फिल्म के अभिनेता प्रभास और यश काफी अच्छे दोस्त हैं. इस समय प्रभास के साथ केजीएफ के निर्देशक प्रशांत नील सालार फिल्म बना रहे हैं. इसकी वजह से प्रभास की यश के साथ अच्छी खासी दोस्ती हो गई है.
किच्चा सुदीप और यश
कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार किच्चा सुदीप और यश दोनों काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं. अक्सर ही कई इवेंट्स पर दोनों साथ में मस्ती करते हुए देखे जा सकते हैं.
यस और विजय देवरकोंडा
साउथ फिल्मों के उभरते अभिनेता विजय देवरकोंडा और यश के बीच एक खास रिश्ता देखा जा सकता है. विजय देवरकोंडा यस के बहुत बड़े फैन है. साथ ही दोनों एक दूसरे को बहुत पसंद करते हैं.
यश और राधिका पंडित
इस सुपरस्टार की पत्नी का नाम राधिका पंडित है. इनकी पत्नी होने के साथ ही दोनों शादी से पहले से ही बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं. दोस्ती जब प्यार में बदल गई तो दोनों ने शादी कर ली.
यस और विशाल
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विशाल और यश की बहुत अच्छी दोस्ती मानी जाती है. दोनों जब भी मिलते हैं एक दूसरे के साथ समय जरूर बिताते हैं.
Read Also –