Hrithik Roshan: बॉलीवुड की सबसे हैंडसम अभिनेता रितिक रोशन का आज 49 वां जन्मदिन है. इस मौके पर इनके फैंस ने सोशल मीडिया पर इनको बहुत सारी बधाइयां दी है. बॉलीवुड के कई सितारों ने भी रितिक रोशन को इनके जन्मदिन पर बधाई दी है. आज रितिक रोशन हर फिल्म के लिए करोड़ों रुपए की फीस लेते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इन की पहली फिल्म की फीस कितनी थी. रितिक रोशन के बारे में कुछ रोचक किस्सा को जानते हैं.
बाल कलाकार के रूप Hrithik Roshan का डेब्यू
आपको बता दें कि रितिक रोशन (Hrithik Roshan) ने बहुत ही छोटी उम्र में डेब्यू कर लिया था. इनकी पहली फिल्म मात्र 6 साल की उम्र में इनको मिल गई थी. इस फिल्म का नाम था आशा जिसमें मुख्य अभिनेत्री आशा पारेख थी. इस फिल्म में उनका किरदार बहुत ही छोटा था और इन्हीं जितेंद्र के पैर छूने थे लेकिन इन्होंने इस किरदार को बहुत ही सिद्धत से निभाया जिसकी वजह से फिल्म के निर्माता और इनके दादा ओमप्रकाश ने इनको इनाम दिया था.
100 रुपए पहली फीस
रितिक रोशन ने जब जितेंद्र के पैर छुए तो इनके दादा ने खुश होकर इनको ₹100 मेहनताने के रूप में दिए थे. उस जमाने के हिसाब से ₹100 बहुत ही अच्छी रकम मानी जाती थी. इन पैसों से रितिक रोशन ने 10 हॉट व्हील कार खरीदी थी. उस जमाने में रितिक रोशन एक बच्चे हुआ करते थे और उनके शौक भी बच्चों की तरह ही थे. बाल कलाकार के रूप में इन्होंने तीन से चार फिल्मों में काम किया जिसमें भगवानदास, आसपास, आपके दीवाने जैसी फिल्मों का नाम प्रमुख है. उसके बाद ये बाल कलाकार के रूप में फिल्मों में नजर नहीं आए थे.
राकेश रोशन ने कहा पहले पढ़ाई पूरी कर लो
जब उन्होंने बाल कलाकार के रूप में कुछ फिल्मों में काम किया तो राकेश रोशन ने इनकी एक्टिंग छुड़वा दी और कहा कि पहले आप अपनी पढ़ाई पूरी कर लो. उसके बाद रितिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपनी पढ़ाई पूरी की और 20 साल के बाद फिल्म कहो ना प्यार है के जरिए इन्होंने एक लीड एक्टर के रूप में डेब्यू किया था. आज रितिक रोशन इतने ज्यादा पॉपुलर हो गए हैं कि इनकी बनने वाली फिल्मों का बजट 100 करोड़ से ज्यादा होता है और इनकी फिल्में 200 से 300 करोड रुपए आसानी से बॉक्स ऑफिस पर कमा लेते हैं. हमारी तरफ से रितिक रोशन (Hrithik Roshan) को उनके 49 वें जन्मदिन पर ढेरों बधाइयां.
Read Also-