WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Happy Birthday Arun Govil: अरुण गोविल को सिगरेट पीना पड़ गया था भारी, राम की पूजा करने वाले शख्स ने सुनाई थी खरी खोटी

Happy Birthday Arun Govil: श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल पर्दे के पीछे छुप कर सिगरेट पी रहे थे. सिगरेट पीते हुए एक शख्स ने उन्हें देख लिया और सिगरेट पीते देखकर अरुण गोविल को गालियां दी और ऐसी बात कही कि उनका सिगरेट पीना ही छूट गया. रामानंद सागर के सीरियल रामायण में श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को हर कोई जानता है और उन्हें आज भी हर कोई पूछता है. अरुण गोविल जहां कहीं भी जाते हैं तो उनके कदमों में लोग झुक जाते हैं. रामायण में राम का किरदार निभाने की वजह से लोग उन्हें असल में भी राम ही मानते हैं. देश दुनिया भर में अरुण गोविल को बहुत प्यार मिला. 12 जनवरी को अरुण गोविल का 65 वां बर्थडे है हम आपको अरुण गोविल की जिंदगी के दो किस्से बताने जा रहे हैं. पहला किस्सा 1991 में जब अरुण गोविल तमिल फिल्म Sri Yedukondala Swamy की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म में अरुण गोविल ने बालाजी तिरुपति भगवान का किरदार निभाया था.

Happy Birthday Arun Govil: अरुण गोविल को सिगरेट पीना पड़ गया था भारी, राम की पूजा करने वाले शख्स ने सुनाई थी खरी खोटी

Image Source

Arun Govil ने सबसे छुपकर पी सिगरेट

जब अरुण गोविल कपिल शर्मा शो में आए थे तो उन्होंने कहा कि वे 90 के दशक में वह बहुत ज्यादा सिगरेट पीते थे. कभी भी मौका मिलते ही सिगरेट पीने से नहीं चूकते थे. एक बार तमिल फिल्म के सेट के पीछे अरुण गोविल छुपकर सिगरेट पी रहे थे. सिगरेट पीते हुए अरुण गोविल को एक आदमी ने देख लिया. अरुण गोविल ने कहा कि मैं उन दिनों में बहुत ज्यादा सिगरेट पीता था. मुझे शूटिंग के दौरान जब भी मौका मिलता था तो मैं सिगरेट पीने बैठ जाता था. उन्होंने कहा कि एक बार मैं पर्दे के पीछे कुर्सी लगाकर सिगरेट पी रहा था. तभी एक आदमी ने मुझे सिगरेट पीते हुए देख लिया. उसने मुझे घूर घूर कर देखा. उसने मुझे अपनी भाषा में जी भर कर बोला लेकिन उसकी भाषा मुझे समझ नहीं आई लेकिन मुझे यह समझ में आ गया था कि उस आदमी ने मुझे जी भर कर गालियां दी है.

Arun Govil को कहा कि तुम्हें शर्म नहीं आती है?

जब अरुण गोविल सेठ के पीछे कुर्सी लगाकर सिगरेट पी रहे थे तो एक आदमी ने उन्हें सिगरेट पीते हुए देखकर अपनी भाषा में जी भर कर बहुत कुछ बोला तो अरुण गोविल ने उसे शांत होने के लिए कहा. अरुण गोविल को उस पुरुष की भाषा समझ में नहीं आई तो उन्होंने किसी दूसरे व्यक्ति को बुलाकर पूछा कि यह मुझे क्या बोल रहा है तो उस आदमी ने कहा कि यह ऐसे बोल रहे हैं कि हम तो आप को भगवान मानते हैं और आप सिगरेट पी रहे हो? तुम्हें शर्म नहीं आती क्या? इस बीच अरुण गोविल ने बताया कि उसके बाद उन्होंने कभी भी सिगरेट नहीं पी.

Arun Govil रिजेक्ट हुए थे राम के किरदार के लिए

अरुण गोविल जब रामायण के लिए भगवान राम के किरदार के लिए ऑडिशन देने गए थे तो रामानंद सागर ने उन्हें इस रोल के लिए रिजेक्ट कर दिया था और वे बोले कि तुम्हें लक्ष्मण का रोल दिया जाएगा लेकिन अरुण गोविल को राम ही बनना था. सहयोगी टाइम्स में दिए इंटरव्यू में अरुण गोविल ने बताया कि उन्हें राम ही बनना है. वह राम का रोल ही करना चाहते हैं. रामानंद सागर ने उनका ऑडिशन लिया और उन्हें रिजेक्ट कर दिया. लेकिन बाद में रामानंद सागर ने उनको वापस बुला लिया और साइन कर लिया. रामानंद सागर को अरुण गोविल का शांत और विनम्र स्वभाव बहुत पसंद आया जो राम के किरदार के लिए जरूरी था.

राम बनकर कैरियर संवारा

अरुण गोविल ने रामायण में राम के किरदार को निभाया और आज भी लोग उन्हें राम के रूप में देखते हैं लेकिन इस किरदार के बाद अरुण गोविल का कैरियर ठप पड़ गया था. उन्हें रामायण में राम बनने पर काफी प्यार मिला लेकिन दूसरी तरफ उनको कोई दूसरे प्रोजेक्ट मिलने बंद हो गए. अरुण गोविल ने 14 साल तक कुछ शोज में स्पेशल अपीयरेंस के अलावा कोई भी शो या फिल्म नहीं की. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन्हें कोई भी किसी और रोल में साइन ही नहीं करना चाहते थे. अरुण गोविल आज लाइफ मैनेजमेंट स्पीकर और डायरेक्टर है और वह हाल ही में बीजेपी में भी शामिल हुए हैं.

Read Also –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top