Google ने ChatGPT को टक्कर देने के लिए चली नई चाल, अब लांच होगा नया पॉवरफुल चैटबोट

Google ने हाल ही में अपने चैट बोट BARD को अपडेट करने के बारे में जानकारी दी है. इसके बारे में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने मीडिया से बात करते हुए खुलासा किया है. इनसे जब BARD के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि इस गूगल पर चैट बोट में अभी कुछ कमजोरियां है. चैट जीपीटी को टक्कर देने के लिए गूगल जल्द ही अपने इस चैट बोट का नया वर्जन लेकर आने वाला है. गूगल ने BARD को LaMDA मॉडल के साथ में लांच किया था जिसकी वजह से इसका दायरा बहुत छोटा हो गया.

Google ने ChatGPT को टक्कर देने के लिए चली नई चाल, अब लांच होगा नया पॉवरफुल चैटबोट

Image Source

सुंदर पिचाई ने इसके बारे में बात करते हुए कहा कि, “हमारे पास बहुत ही अधिक कैपेबल मॉडल उपलब्ध है, जल्द ही हम इसे लाइव करने वाले हैं. इस बार BARD को PaLM मॉडल के साथ में अपग्रेड किया जाएगा, जिससे इसकी क्षमता है बहुत बढ़ जाएगी, फिर यह आसानी से रीजनिंग और कोडिंग जैसी समस्याओं को हल कर पाएगा.”

Google Board देगा Chat GPT को टक्कर

सुंदर पिचाई ने CHAT GPT के कंपटीशन में Google BARD को अपग्रेड करने के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि गूगल ने हाल ही में BARD को LaMDA के साथ में लांच किया था. जिसकी वजह से इसका दायरा बहुत छोटा हो गया था और इसके अंदर कुछ कमजोरियां दी थी जो दूसरे मॉडल्स को टक्कर नहीं दे पा रही है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि OpenAI और Microsoft जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैट बोट को यूजर्स ने बहुत अच्छी प्रतिक्रिया दी है. जबकि गूगल BARD को अभी तक यूजर्स द्वारा मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. इसकी वजह से अब इसके दायरे को बढ़ाया जाएगा. जल्दी ही गूगल भी चैट जीपीटी जितना सक्षम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैट बोट लॉन्च करने वाला है.

यह भी पढ़े

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top