Gold Price Today: साल 2023 शुरू हो चुका है ऐसे में आप भी अगर इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. अगर आप गोल्ड या सिल्वर में गहने खरीद कर इन्वेस्टमेंट का प्लान बना रहे हैं अथवा घर में शादी की वजह से गहने खरीदना चाह रहे हैं तो आज हम आपको सोने चांदी के ताजा भाव बता देते हैं. बुधवार को सोना ₹56142 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था, अगर गुरुवार को भी इसके भाव में बढ़ोतरी देखने को मिलती है तो सोना अपने पिछले आल टाइम हाय रिकॉर्ड ₹56200 को तोड़ देगा.
पिछले साल हमें सोने और चांदी दोनों के भाव में ही काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है. साल 2023 का पहला सप्ताह अभी चल रहा है और इस दौरान सोने और चांदी दोनों के भावो में ही तेजी देखी गई है. बुधवार को सोना ₹561 प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ जबकि चांदी ₹149 प्रति किलोग्राम के भाव पर महंगी हो गई.
बुधवार के दिन सोने और चांदी दोनों के ही भाव में बहुत तेजी दर्ज की गई. सोना ₹561 प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ बुधवार को ₹56142 पर बंद हुआ वहीं चांदी भी ₹149 प्रति किलोग्राम की तेजी दिखाते हुए ₹69227 किलो पर आ गई है. एक्सपर्ट की मानें तो आने वाली कुछ दिनों तक लगातार हमें सोने और चांदी के भाव में तेजी देखने को मिलेगी.
अभी भी आल टाइम हाई से कम है Gold Price Today
इस समय सोना अपने ऑल टाइम हाई से लगभग ₹58 प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है तो वहीं चांदी की बात करें तो इसका पिछला आल टाइम हाई ₹79980 था और इस समय यह ₹69227 के भाव पर बिक रही है. ऐसे में अपने आल टाइम हाई से चांदी ₹10609 सस्ती बिक रही है. ऐसे में आपके पास अभी भी मौका है कि आप इनका ऑल टाइम हाय रिकॉर्ड टूटने से पहले इनको खरीद लीजिए.
आने वाले दिनों में बढ़ेंगे Gold Price
मकर सक्रांति के बाद वेडिंग सीजन दोबारा से शुरू हो जाएगा, ऐसे में हमें सोना और चांदी दोनों की ही कीमतों में तेजी देखने को मिलेगी. अगर आप इस समय सोना या चांदी खरीदते हैं तो यह निश्चित रूप से आपके लिए फायदे का सौदा होगा.
एक मिस कॉल देकर जाने Gold Price Today
अगर आप 22 कैरेट से लेकर 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानना चाहते हैं तो आप 8955664433 पर मिस कॉल देकर भी जान सकते हैं. मिस कॉल देने के बाद कुछ ही देर में आपके नंबर पर Silver Gold Price का SMS प्राप्त हो जाएगा.
Read Also –
- Suzlon Energy: कभी 390 रूपये का था यह एनर्जी स्टॉक, अब मिल रहा है 10.40 रूपये में, 2023 में बना सकता है करोड़पति
- Vaya Vandana Yojana: बुढापे में पति-पत्नी को मिलेगी 9250 महीने की पेंशन, सरकार ने निकाली नई स्कीम
- School Closed: सर्दी के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने लिया निर्णय, इन 5 राज्यों में बंद हुए सभी स्कूल