Free Laptop Yojana: देश की सरकार राज्य सरकार के साथ मिलकर कई प्रकार की योजनाओं का संचालन करती रहती है. इन योजनाओं का संचालन सीधे तौर पर देश की जनता को लाभ पहुंचाना होता है. कुछ योजनाएं गरीब लोगों के लिए होती है तो कुछ योजनाएं महिलाओं अथवा स्टूडेंट्स के लिए होती है. राज्य के कई सरकार स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने के लिए फ्री लैपटॉप वितरण की स्कीम भी लेकर आती रहती है. एक ऐसी ही सूचना इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस मैसेज के अंदर यह दावा किया गया है कि मोदी सरकार साल 2023 में स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने के लिए फ्री में लैपटॉप बांट रही है. जिसके लिए आपको एक बहुत ही साधारण रजिस्ट्रेशन करना होगा.
Free Laptop Yojana की खुली पोल
इस योजना में कितनी सच्चाई है इसके बारे में पीआईबी फैक्ट चेक ने पता लगाया है कि क्या सच में सरकार इस तरीके की कोई योजना चला रही है. इस मैसेज के साथ ही एक फॉर्म भी वायरल हो रहा है. प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो अर्थात पीआईबी फैक्ट चेक ने इसके बारे में ट्वीट करके लोगों को जानकारी दी है कि यह योजना पूरी तरीके से फर्जी है.
दरअसल यह मैसेज साइबर क्रिमिनल्स द्वारा वायरल किया जा रहा है, जिसमें अगर आप किसी भी प्रकार की अपनी पर्सनल जानकारी शेयर करते हैं जैसे अपना मोबाइल नंबर अथवा बैंक डिटेल तो वह पूरी जानकारी क्रिमिनल के पास चली जाती है और उसका उपयोग वह किसी भी प्रकार का स्कैम करने में कर सकते हैं.
पीआईबी फैक्ट चेक ने यह बताया है कि यह एक फेक स्कीम है और इसके अंतर्गत आप किसी भी प्रकार की अपनी पर्सनल जानकारी दर्ज नहीं करें अन्यथा इसका दुरुपयोग किया जा सकता है. आप पीआईबी फैक्ट चेक की ऑफिशियल वेबसाइट https://factcheck.pib.gov.in/ पर जाकर अथवा उनके व्हाट्सएप नंबर +918799711259 पर जाकर इस प्रकार की फेक इंफॉर्मेशन को शेयर कर सकते हैं.
Read Also