Financial Year 2023-24: नया फाइनेंसियल ईयर 1 अप्रैल 2023 से शुरू हो गया है. इसके साथ ही बहुत सारे नए नियम और ऐलान लागू हो गए हैं जिसकी घोषणा निर्मला सीतारमण ने की थी. बहुत सारे आइटम के ऊपर इंपोर्ट ड्यूटी में बदलाव किया गया है. जिसकी वजह से बहुत सारी चीजों के दाम बढ़ जाएंगे तथा कुछ चीजों के दाम कम भी हो जाएंगे. आइए एक नजर डालते हैं कि कौन सी चीजें सस्ती और कौन सी चीजें महंगी होने वाली है.
12% महंगी हो जाएंगी दवा
सामान्य आवश्यकता की सभी दवाओं के दाम जिनमें पेन किलर और एंटीबायोटिक भी शामिल है 12% महंगी हो जाएंगी.
इलेक्ट्रिक चिमनी, सिगरेट, नकली ज्वेलरी खिलौने महंगे
1 अप्रैल 2023 से इलेक्ट्रिक चिमनी, सोना प्लैटिनम जैसी सामान की कीमतें 15 परसेंट तक महंगी हो जाएंगी. सिगरेट के ऊपर 16% कस्टम ड्यूटी बढ़ाई जाएगी. नकली ज्वेलरी, गोल्ड बार से बनी चीजें प्लेटिनम से बनी चीजें आदि पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई जा रही है जिसकी वजह से यह सामान महंगा हो जाएगा.
इंपोर्ट की गई इलेक्ट्रिक कार और साइकिल होगी महंगी
विदेशों से अगर आप कोई भी कार अथवा इलेक्ट्रिक वहीकल, इलेक्ट्रिक साइकिल आदि मंगवाते हैं तो इनके दाम आप पहले की तुलना में ज्यादा बढ़ गए हैं. सरकार ने ऐसी सभी गाड़ियों पर कस्टम ड्यूटी को 60 से 70% तक बढ़ा दिया है.
मोबाइल और टीवी सस्ते
देश के अंदर मोबाइल फोन की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने के लिए सरकार ने कैमरा लेंस और कस्टम ड्यूटी खत्म कर दी है. जिसकी वजह से टीवी पैनल्स पर कस्टम ड्यूटी 5% से घटकर 2.5% हो गई है जिससे टीवी और मोबाइल सस्ते हो जाएंगे.
कैमरा फोन डीएसएलआर लैपटॉप सस्ते
स्मार्टफोन, डीएसएलआर, लैपटॉप आदि सामान सस्ते होने वाले हैं क्योंकि सरकार ने इनके ऊपर इंपोर्ट ड्यूटी हटा दिया.
इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ होंगी सस्ती
लिथियम आयन बैटरी की जरूरत की मशीनें अब कस्टम ड्यूटी पर छूट के साथ भारत लाई जा सकती है. इसके वजह से इलेक्ट्रिकल वाहन पहनने की तुलना में और सस्ते हो जाएंगे.
यह भी पढ़े