Ek Jila Ek Utpad Yojana 2023: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार राज्य के विकास के लिए हर संभव प्रयास करती रहती है. और अलग-अलग प्रकार की योजनाएं योगी सरकार लेकर आती रहती है. सरकार जो भी कार्य करती है, गरीबों को नजर में रखते हुए करती है. ताकि जो भी योजनाएं लागू की जाए और योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ गरीब परिवारों को मिल सके. जिसके लिए उत्तरप्रदेश राज्य के बच्चों, महिलाओं, किसानों, मजदूरों व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग व बेरोजगार युवाओं के लिए एक जिला एक उत्पाद योजना शुरू की गई है. इसके तहत सरकार का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देना है. इस योजना के तहत 25 लाख से भी ज्यादा बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किया जाएगा. आपको बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री द्वारा 24 जनवरी 2018 को जिलों में पारंपरिक शिल्प एवं लघु उद्योगों के संरक्षण के लिए योजना लागू की गई थी. स्थानीय कारीगर व शिल्पकार एवं उद्यमियों को ₹25000 अनुदान राशि भी दी जाएगी.
Ek Jila Ek Utpad Yojana क्या है ?
प्रदेश सरकार एक जिला एक उत्पाद योजना को इसलिए ज्यादा बढ़ावा दे रही है, कि राज्य के 75 जिलों को उनके विशेष उत्पादों के लिए देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि दिलाना है. इसके साथ साथ 75 जिलों के करीब 25 लाख से भी ज्यादा लोगों को रोजगार प्रदान किया जाएगा, और उत्तर प्रदेश के नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाना ही योगी सरकार का अहम कदम है.
Ek Jila Ek Utpad Yojana का उद्देश्य क्या है?
सरकार का उद्देश्य इस योजना को लागू करने का एक ही है, कि लोग अपना राज्य छोड़कर किसी और राज्य में काम करने चले जाते हैं, या फिर अपना जिला छोड़कर दूसरे जिले में काम को लेकर भटकते हैं. सरकार का कहना है कि व्यक्ति को अपने ही स्थान पर रोजगार प्राप्त करवा दिया जाए तो व्यक्ति का आना जाना और खर्चा इसके अलावा समय सभी की बचत होगी. रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे. सरकार हर छोटे उद्यमी को प्रशिक्षण देकर अपने ही उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार पर जोर दिया है.
Ek Jila Ek Utpad Yojana का कैसे ले लाभ ?
वन नेशन वन प्रोडक्ट योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. उसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा. यहां पर आपको आवेदन करें कि टैब पर क्लिक करना होगा. फिर ओडीओपी लाभ राशि योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके आगे आपको एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना पर क्लिक करना है, और न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें .इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में सभी जानकारियां ध्यान पूर्वक भरनी है और सबमिट करना है.
यह भी पढ़े