Edible Oil Price: खाने में इस्तेमाल होने वाली तेल की कीमतें समय के साथ तेजी से बढ़ी हैं लेकिन आप देश की आम जनता के लिए बड़ी खुशखबरी है. सरकार ने इसकी प्राइस को कम करने के लिए कई प्रकार के प्रयास किए हैं जिसका रिजल्ट जल्दी हमारे सामने आने वाला है. जल्दी आपको सरसों मूंगफली बिनौला आदि के तेल की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिलने वाली है. आज भी बात करें तो सरसों और मूंगफली का तेल पहले के मुकाबले काफी सस्ता हो गया है.
Edible Oil महंगा होने की वजह
इस समय खाने का तेल का जितना भी आयात हो रहा है उसकी वजह से भारत को किसी भी प्रकार का फायदा नहीं हो रहा है. इसके अलावा सूरजमुखी और सोयाबीन के तेल को पहले से ही प्रीमियम जमा करके खरीदना पड़ता है. आयात में भी राज्य सरकार को कई प्रकार की छूट देने पड़ती हैं. इसकी वजह से हमारे खाने वाला तेल हमेशा ही महंगा बनता है.
किसानों की लागत बढ़ने की वजह से महंगा हुआ Edible Oil
किसानों को पहले की तुलना में कृषि में लागत 25% से ज्यादा बढ़ चुकी है. यही वजह है कि किसानों को तेल से संबंधित फसलों को ज्यादा रेट पर बेचना पड़ता है.
कैसे होगी Edible Oil की रेट कम
सरकार ने सरकारी पोर्टल पर खाद्य पदार्थों में उपयोग होने वाले तेल की एमआरपी नियमित तौर पर अपडेट करने का निर्णय लिया है. जब नियमित तौर पर तेल की कीमतें अपडेट होते रहेंगे तो इससे उम्मीद की जा रही है कि 30 से ₹40 प्रति लीटर तक खाने के तेल के भाव में गिरावट देखने को मिल सकती है. इस समय प्रति क्विंटल सरसों का भाव ₹6420 से लेकर ₹6670 के बीच में है तो वहीं मूंगफली के प्रति क्विंटल का भाव ₹6405 से लेकर ₹6665 तक है.
Read Also