Deendayal Antyodaya Yojana: केंद्र सरकार द्वारा गरीब लोगों की मदद के लिए कई प्रकार की सरकारी योजनाएं चलाई जाती है. इन योजनाओं का मुख्य मकसद आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद करना है. कई सरकारी योजनाओं के माध्यम से आपके रहने, खाने तक की सुविधा फ्री में उपलब्ध करवाई जा रही है.. केंद्र सरकार की एक ऐसे ही योजना का नाम है, ‘दीनदयाल अंत्योदय योजना’ इस योजना के तहत गांव और शहरों में अलग-अलग प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इस योजना के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को आजीविका कमाने का साधन उपलब्ध करवाया जाता है.
Deendayal Antyodaya Yojana – योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ
इस योजना का मुख्य लक्ष्य गरीब परिवारों की इनकम को बढ़ाने का प्रयास करना है. जिसके तहत देश के अलग-अलग इलाकों के 1600000 से भी ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स की पहचान करके उन्हें एक आईडेंटिटी कार्ड दिया गया है. जिससे वह इस योजना से जुड़ कर अपनी आजीविका कमा सके. योजना के तहत लोन राशि भी उपलब्ध रहती है. जिसके ऊपर सरकार की तरफ से सब्सिडी भी मिलती है. इस योजना के तहत अब तक 3400000 से भी ज्यादा शहरी महिलाओं को जोड़ लिया गया है.
Deendayal Antyodaya Yojana – योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपके पास आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, वोटर आईडी कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो जैसे दस्तावेज होना चाहिए. इन दस्तावेजों के बिना आप इस योजना में आवेदन नहीं कर पाएंगे.
योजना में आवेदन कैसे करें
इस योजना में अगर आप आवेदन करने की इच्छा रखते हैं, तो आपको आज ही इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट aajeevika.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन करने के बाद आप इस योजना के तहत जितनी भी वैकेंसी टेंडर निकलते हैं. उनकी जानकारी ले सकते हैं और उनमें आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़े