Cyber Fraud Alert: बहुत से लोग अपने फोन के अंदर एप की जानकारी के बिना ही उस ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं जिसके बाद उन्हें बहुत पछतावा होता है. यदि आप किसी भी ऐप को बिना जानकारी के डाउनलोड कर लेते हैं तो आप अपने फोन का डाटा भी खो सकते हैं. आजकल बहुत से ऐसे ऐप चल रहे हैं जो फोन के लिए फायदेमंद नहीं होते हैं. ऐसे में आईआरसीटीसी ने एक फर्जी ऐप के बारे में जानकारी प्रदान की है जो यूजर्स के साथ साइबर फ्रॉड कर सकता है. आईआरसीटीसी ने आगाह करते हुए बताया है कि यदि आप इस फर्जी ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आप साइबर फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं.
क्या है App का नाम
आईआरसीटीसी द्वारा बताए गए फर्जी ऐप का नाम irctcconnect.apk है. इसी के साथ आईआरसीटीसी ने इस वेबसाइट https://irctc.creditmobile.site पर जाने के लिए भी मना किया है. व्हाट्सएप, टेलीग्राम जैसे प्लेटफार्म के माध्यम से लोगों को इस फर्जी एप और वेबसाइट का मैसेज भेजा जा रहा था. इस ऐप के माध्यम से लोगों के साथ साइबर फ्रॉड हो रहा है. यदि आप इस ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं तो आपकी बैंक डिटेल, यूपीआई डिटेल, क्रेडिट और डेबिट कार्ड जैसी महत्वपूर्ण डिटेल लीक हो जाएंगी जिससे आप को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
IRCTC की एडवाइजरी
आईआरसीटीसी ने कहा है कि बड़े स्तर पर एक फिशिंग लिंक भेजा जाता है जिस पर क्लिक करके यूजर्स को डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद यूजर्स का सारा डाटा हैकर्स के पास चला जाता है. इसलिए आईआरसीटीसी ने सभी लोगों को इस फर्जी ऐप को डाउनलोड करने से मना किया है. इसके अलावा आईआरसीटीसी ने कहा है कि यदि आपको रेलवे से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी लेनी है तो आप आधिकारिक सूचना या IRCTC Rail Connect मोबाइल ऐप इंस्टॉल करके ले सकते हैं.