Cyber Crime: OLX पर अक्सर ही हम पुराना सामान बेचते अथवा खरीदते हैं लेकिन यहां पर आपको बहुत ज्यादा सावधानी की जरूरत होती है. ओएलएक्स एक एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर अगर आपने सामान खरीदते बेचते वक्त थोड़ी भी असावधानी दिखाई तो आपके साथ फ्रॉड हो सकता है. एक ऐसा ही मामला बहादुरगढ़ लाइन पार क्षेत्र से आया है जहां पर एक युवती ने ओएलएक्स पर किताबी बेचनी चाही तो उसके साथ ₹186000 का फ्रॉड हो गया.
पुलिस थाने में Cyber Crime मामला दर्ज
आपको बता दें कि बहादुरगढ़ की निवासी शिवानी ने पुलिस को जानकारी दी है जिसके अनुसार वह ओएलएक्स पर अपनी पुरानी किताबें बेच रही थी. 18 मार्च को उसके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया जिसमें व्यक्ति ने खुद को बहादुरगढ़ के ही विकास नगर का बताया. युवक ने उससे उसकी बैंक डिटेल मांग ली और कहा कि वह अभी पेमेंट कर रहा है किताबे अगले दिन ले जाएगा.
पुलिस कर रही मामले की जांच
महिला को यकीन दिलाने के लिए उसने दो-तीन बार सो ₹100 महिला के खाते में डालें जिससे कि महिला को यकीन हो जाए. बाद में उसने महिला को ₹3000 का क्यूआर कोड भेजा जिसे स्कैन करने के लिए कहा. स्कैन करते ही महिला के खाते से ₹3100 कट गए उसके बाद उसने महिला को ऐसे ही कई प्रकार के क्यूआर कोड भेजें जिसमें महिला ने कुल ₹185911 का पेमेंट कर दिया. महिला को जब तक पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हो गया है तब तक उस व्यक्ति ने अपना फोन बंद कर लिया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार धोखाधड़ी का यह मामला सामने आया है जिसकी जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस इस समय आरोपी की तलाश कर रही है.
OLX पर रखे सावधानी
ओएलएक्स पर अक्सर ही इस प्रकार के फ्रॉड सामने आते रहते हैं. आप भी ओएलएक्स पर किसी भी प्रकार का सामान खरीदने अथवा बेचने के दौरान विशेष प्रकार की सावधानी रखें और किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक डिटेल किसी भी प्रकार का ओटीपी नहीं दे और डील हमेशा अपने स्थान पर ही करें.