Crorepati Kaise Bane: हमें से बहुत सारे लोग करोड़पति बनने की इच्छा रखते हैं लेकिन इस सपने को पूरा करना बहुत ही मुश्किल होता है. ज्यादातर लोग जॉब के सहारे अपनी जिंदगी गुजारते हैं. लेकिन क्या हो की हम आपको कहेंगे आपको करोड़पति बनने के लिए आपकी चाय छोड़ने पड़ेगी. चाय हमारे स्वास्थ्य पर अच्छा असर नहीं डालती है. अगर हम इसको छोड़ देते हैं तो यह हमारे लिए अच्छा होगा. इसकी वजह से कुछ पैसों की बचत होने लगेगी. रोजाना की स्तर पर देखें तो हम कम से कम ₹20 हमारी चाय के लिए खर्च करते हैं. लेकिन यह ₹20 बचाकर आप अपना करोड़पति बनने का सपना पूरा कर सकते हैं.
Crorepati Kaise Bane चाय छोड़ने के फायदे
ज्यादातर हमारी दिन की शुरुआत चाय पीने से ही होती है लेकिन चाय हमारे शरीर पर अच्छा असर नहीं डालती है. स्वास्थ्य पर कई प्रकार के नेगेटिव प्रभाव डालती है. चाय छोड़ने के लिए हमें एक मजबूत इच्छाशक्ति की जरूरत पड़ने वाली है. लेकिन चाय छोड़ने की वजह से आप अपने करोड़पति बनने का सपना जरूर पूरा कर सकते हैं.
Crorepati Kaise Bane ₹600 हर महीने करे इन्वेस्टमेंट
रोजाना हम हमारी चाय छोड़कर ₹20 बचा सकते हैं. ऐसे में हर महीने हमारे पास लगभग ₹600 की राशि बच जाएगी. इस ₹70 की राशि को अगर हम सही जगह पर इन्वेस्टमेंट करते हैं तो हमारे करोड़पति बनने का सपना पूरा हो सकता है. म्यूच्यूअल फंड में आप इस रकम को हर महीने इन्वेस्ट करके long-term पर 15 से 20% का रिटर्न कमा सकते हैं.
Crorepati Kaise Bane कैसे करें इन्वेस्टमेंट
अगर किसी व्यक्ति की उम्र 20 साल है और वह हर महीने म्यूच्यूअल फंड में ₹600 का इन्वेस्टमेंट शुरू करता है तो 480 महीने अर्थात 40 साल तक इन्वेस्टमेंट करने के बाद कुल जमा राशि ₹288000 हो जाएगी. अगर इस दौरान हमें 15% का रिटर्न मिलता है तो हमें ₹18042253 मिल जाएंगे. वहीं अगर हमें 20% का रिटर्न मिलता है तो ₹10,18,16,777 मिल जाएंगे. म्यूच्यूअल फंड के अंदर हम जितना long-term का इन्वेस्टमेंट करते हैं उतना ही बड़ा फंड बन जाता है.
यह भी पढ़े