Cricket in Olympic 2028: 2028 के ओलंपिक खेल अमेरिका के लॉस एंजिल्स में होने वाले हैं. उम्मीद की जा रही है कि क्रिकेट जैसे बेहतरीन खेल को भी इस ओलंपिक में शामिल कर लिया जाएगा. इसके लिए आईसीसी ने एक पूरा प्रोजेक्ट प्लान करके लॉस एंजेल्स ओलंपिक गेम्स ऑर्गेनाइजेशन कमेटी के पास भेजा है. जिस पर अक्टूबर के महीने में विचार विमर्श किया जाएगा. अगर सब कुछ सही रहा तो हमें ओलंपिक 2028 में क्रिकेट भी देखने को मिलेगा.
आईसीसी ने पुरुष और महिला क्रिकेट की 6-6 उनका एक छोटा प्लान बना कर ओलंपिक कमेटी को भेजा है. ओलंपिक के अंदर सिर्फ T20 क्रिकेट को शामिल किए जाने की सिफारिश की गई है. क्योंकि ओलंपिक खेलों का बजट क्रिकेट को शामिल करने की वजह से काफी बदल जाएगा ऐसे में कम टीमों को भेजा गया है. साथ ही यह भी सिफारिश की गई है कि जितने भी मुकाबले हैं वह एक ही मैदान पर कराया जाए ताकि मेजबान का किसी भी प्रकार का बजट ज्यादा दबाव ना पड़े.
Cricket in Olympic 2028
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी इस साल मार्च के अंत तक साल 2028 के ओलंपिक के लिए नए खेलों को शामिल करने हेतु लिस्ट बना रहा है. जिसके ऊपर अक्टूबर में होने वाले इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी के सेशन में विचार विमर्श किया जाएगा. ओलंपिक के अंदर क्रिकेट के साथ ही बेसबॉल, ब्रेक डांसिंग, फुटबॉल, कराटे, किक बॉक्सिंग खेल को भी शामिल करने पर विचार किया जा रहा है.
आईसीसी ने प्लान को इस प्रकार से छोटा किया है जिससे क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. आईसीसी ने पूरा प्लान बना कर भेजा है कि 6 टीमे किस प्रकार से ओलंपिक के लिए चुनी जाएंगी और किस प्रकार से एक दूसरे से खेली जाएंगे. इसका पूरा प्रपोजल बनाकर उन्होंने ओलंपिक कमेटी को भेजा है. अब देखना यह है कि ओलंपिक कमेटी क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने पर क्या विचार लेती है.
Read Also-